** डिप्टी कमिश्नर ने अधिकारियों व कर्मचारियों को दिलाई राष्ट्रीय एकता दिवस पर देश की एकता, अखंडता व सुरक्षा की शपथ
होशियारपुर/ 31 अक्तूबर / न्यू सुपर भारत न्यूज़
उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री पंजाब सुंदर शाम अरोड़ा ने कहा कि राष्ट्रीय एकता व अमन-शांति बरकरार रखना हम सभी का दायित्व है व हमें आपसी भेदभाव छोड़ कर अपने इस दायित्व को निभाना चाहिए। वे आज राष्ट्रीय एकता दिवस के मौके पर जिला प्रबंधकीय कांप्लेक्स में जिले के समूह विभागों के अधिकारियों को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान डिप्टी कमिश्नर अपनीत रियात ने सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ दिलाई।
कैबिनेट मंत्री अरोड़ा लोगों से अपील करते हुए कहा कि वे देश की एकता, अखंडता व सुरक्षा को बनाए रखने के लिए समर्पण भावना से कार्य करें। उन्होंने कहा कि यह सब कुछ तभी संभव हो सकता है यदि हम सरदार वल्लभ भाई पटेल की सोच व दूरदृष्टि को अपनाएं।
डिप्टी कमिश्नर अपनीत रियात ने कहा कि देश में भाईचारक सांझ को भंग करने वाले शरारती तत्वों से सर्तक रहना भी बहुत जरु री है। उन्होंने कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल का जन्म 31 अक्टूबर 1875 को नडियाद(गुजरात) में हुआ था व भारत के स्वतंत्रता संग्राम में उन्होंने अहम भूमिका निभाई। उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति को सरदार वल्लभ भाई पटेल के आदर्शों पर चलते हुए देश की एकता, अखंडता व देश की आंतरिक सुरक्षा को सुनिश्चितन बनाने में अपना अहम योगदान देना चाहिए। इस अवसर पर अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर(सामान्य) अमित कुमार पांचाल, सहायक कमिश्नर(सामान्य) किरपालवीर सिंह, जिला सामाजिक न्याय व अधिकारिता अधिकारी रजिंदर सिंह, सहायक लोक संपर्क अधिकारी लोकेश कुमार के अलावा अन्य अधिकारी व कर्मचारी भी उपस्थित थे।