November 23, 2024

युवाओं से सर्वांगीण विकास में अहम भूमिका निभा रहा नेहरु युवा केंद्र: अपनीत रियात *** डिप्टी कमिश्नर ने नेहरु युवा केंद्र की जिला सलाहकार समिति की आयोजित बैठक की अध्यक्षता की

0

होशियारपुर/ 19 अक्तूबर / न्यू सुपर भारत न्यूज़ :


नेहरु युवा केंद्र(एन.वाई.के) युवाओं को आत्म निर्भर बनाने, उन्हें अलग-अलग सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी देने व उनके सर्वांगीण विकास को लेकर काफी अहम भूमिका निभा रहा है। इस लिए एन.वाई.के की ओर से आयोजित कार्यक्रमों में युवाओं को बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए। यह विचार डिप्टी कमिश्नर अपनीत रियात ने आज नेहरु युवा केंद्र होशियारपुर की ओर से आयोजित जिला सलाहकार समिति की बैठक को संबोधित करते हुए रखे। इस दौरान उनके साथ अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर(विकास) हरबीर सिंह व समिति के मैंबर सचिव व जिला यूथ कोआर्डिनेटर राकेश कुमार भी मौजूद थे।


 डिप्टी कमिश्नर ने इस दौरान कोविड के दौर में नेहरु युवा केंद्र की ओर से किए गए कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि मौजूदा समय में युवाओं को सही दिशा दिखाकर उनकी ऊर्जा को देश हित के कार्य में लगाना बहुत जरुरी है। उन्होंने इस दौरान सभी विभागों को निर्देश दिए कि वे युवाओं से जुड़े मुद्दों संबंधी आयोजनों को लेकर नेहरु युवा केंद्र के साथ मिलकर कार्य करें ताकि हम ज्यादा से ज्यादा युवाओं को जागरुक कर सकें।


अपनीत रियात ने इस दौरान आत्म निर्भर भारत अभियान पर चर्चा करते हुए युवाओं को स्वरोजगार प्रदान करने व युवाओं को वोकल फार लोकल प्रोडक्ट, शिक्षा व जीवन कौशल से संबंधित विषयों पर चर्चा की। कोविड-19 संबंधी चलाए गए अभियान बदल कर अपना व्यवहार करो कोरोना पर वार पर चर्चा करते हुए उन्होंने युवाओं को स्वास्थ्य सलाहों का पालन करने व इसका प्रचार करने की अपील की।  
बैठक के दौरान वर्ष 2020-21 की कार्य योजना पर चर्चा की गर्ई व सुझाव मांगे गए। इसके बाद जिला यूथ कोआर्डिनेटर राकेश कुमार की ओर से नेहरु युवा केंद्र की कार्य योजना 2020-21 अनुमोदित की गई व वर्ष 2019-20 की प्रगति रिपोर्ट को सभी सदस्यों के सामने रखा। इस दौरान नेहरु युवा केंद्र के द्वारा संचालित विभिन्न कार्यक्रमों पर विस्तार से चर्चा की, जिनमें फिट इंडिया के अंतर्गत युवाओं के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम, क्लीन विलेज ग्रीन विलेज तथा जल शक्ति अभियान, युवा मंडल विकास अभियान, जिला युवा सम्मेलन के बारे में विस्तार से बताया। जिला यूथ कोआर्डिनेटर ने इस दौरान उत्कृष्ट जिला युवा मंडल पुरुस्कार एवं भाषण प्रतियोगिकता के बारे में बताते हुए कहा कि इसमें ब्लाक, जिला, प्रदेश एवं राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभावान युवाओं को पुरुस्कार प्राप्त करने का अवसर प्राप्त होता है।


इस अवसर पर जी.एम. जिला उद्योग केंद्र अमरजीत लाल, लीड बैंक मैनेजर आर. के चोपड़ा, सचिव जिला रैड क्रास सोसायटी नरेश गुप्ता, सहायक डायरेक्टर युवक सेवाएं विभाग प्रीत कोहली, सहायक सिविल सर्जन डा. पवन कुमार, जिला सामाजिक सुरक्षा अधिकारी मुकेश गौतम, जिला खेल अधिकारी अनूप कुमार, गुरचरन सिंह, विजय कुमार, आर.एस काहलों, जतिंदर कुमार, सुखमन सिंह के अलावा अन्य विभागों के अधिकारी व नेहरु युवा केंद्र के वालंटियर भी मौजूद थे।
                                              —-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *