December 23, 2024

डॉ. राज कुमार चब्बेवाल ने एससी स्टूडेंट्स के लिए डॉ. बीआर अंबेडकर एससी पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप स्कीम शुरू करने के फैसले का स्वागत किया ***कहा, स्कीम में आय को लेकर बढ़ाया गया दायरा लाखों एससी विद्यार्थियों के उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लक्ष्य में होगा मददगार

0

होशियारपुर, 14 अक्टूबर / न्यू सुपर भारत न्यूज़

चब्बेवाल विधानसभा हलके के विधायक डॉ. राज कुमार चब्बेवाल ने बुधवार को मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंदर सिंह की अगवाई में पंजाब सरकार की तरफ से राज्य में एससी विद्यार्थियों के लिए डॉ. बीआर अंबेडकर पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप स्कीम शुरू करने के फैसले का स्वागत किया है।


बुधवार को जारी एक बयान में उन्होंने कहा कि पंजाब कैबिनेट की तरफ से स्कीम शुरू करने का लिया गया फैसला पंजाब में एससी विद्यार्थियों के लिए वरदान साबित होगा, जिससे इन बच्चों का उच्च शिक्षा प्राप्त करने का सपना साकार हो सकेगा। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की तरफ से पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप स्कीम में ग्रांट बंद करके एससी स्टूडेंट्स को बड़ी मुसीबत में डाल दिया था लेकिन कैप्टन सरकार ने बेहद कम समय में इस विषय पर ऐतिहासिक फैसला लेकर बड़ा कदम उठाया है।

उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार द्वारा शुरू की गई स्कीम में आय को लेकर जो सीमा थी, वह भी अढ़ाई लाख रुपए से बढ़ाकर चार लाख रुपए कर दी गई है, जिसके बाद अब लाखों छात्र सरकारी व गैर-सरकारी संस्थानों में उच्च शिक्षा हासिल कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार की तरफ से लाई गई यह स्कीम शैक्षिक सत्र 2021-22 में शुरू हो जाएगी, जिसमें राज्य के सभी निजी व सरकारी स्कूल-कॉलेज शामिल होंगे, साथ ही चंडीगढ़ के शिक्षण संस्थान भी इसमें कवर होंगे।

कैप्टन अमरेंदर सिंह का आभार व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि यह फैसला उच्च शिक्षा प्राप्त कर रहे लाखों एससी विद्यार्थियों के भविष्य को सुरक्षित करेगा, जिन्हें केंद्र सरकार ने जानबूझ कर अधर में छोड़ दिया था। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *