कैबिनेट मंत्री अरोड़ा ने वार्ड नंबर 10 के संत हरचंद सिंह लोंगोवाल नगर में गलियों के निर्माण कार्य की करवाई शुरुआत ***-कहा, होशियारपुर के सर्वागीण विकास में नहीं छोड़ी जाएगी कोई कमी
होशियारपुर, 08 अक्टूबर / न्यू सुपर भारत न्यूज़
उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री पंजाब सुंदर शाम अरोड़ा ने कहा कि होशियारपुर की सभी मुख्य सड़को व गलियों को प्राथमिकता के आधार पर बनाया जा रहा है। वे वार्ड नंबर 10 के संत हरचंद सिंह लोंगोवाल नगर में गलियों के निर्माण कार्य की शुरुआत के दौरान संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि वार्ड नंबर 10 में करीब 15 लाख की लागत से गलियों का निर्माण करवाया जा रहा है।
कैबिनेट मंत्री अरोड़ा ने कहा किशहर की कोई भी सडक़ अधूरी नहीं रहने दी जाएगी और सडक़ निर्माण के दौरान गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि शहर में विकास की गति को तेज कर दिया गया है और शहर में अलग-अलग स्थानों में सडक़ों के निर्माण कार्य की शुरुआत कर दी गई है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में शहर की नुहार बदल दी जाएगी।उन्होंने कहा कि ने होशियारपुर के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के लिए सरकार विशेष प्रयास कर रही है।
उन्होंने नगर निगम अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि कोविड-19 संबंधी सभी जरुरी सावधानियों को अपनाते हुए योजनाबद्ध तरीके से निर्माण कार्य करवाया जाए और इस कार्य में किसी तरह की लापरवाही सामने नहीं आनी चाहिए। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार की ओर से करोड़ों रुपयों की लागत से इन सडक़ों व गलियों के निर्माण का कार्य शुरु किया जा रहा है, इस लिए सडक़ निर्माण कार्य में अगर किसी तरह की कोताही सामने आई तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।श्री सुंदर शाम अरोड़ा ने अपील करते हुए कहा कि मिशन फतेह के अंतर्गत कोविड-19 के चलते सभी लोग सरकार व जिला प्रशासन की ओर से जारी हिदायतों का पालन करें।
उन्होंने कहा कि सावधानी अपना कर ही इस नामुराद वायरस से बचा जा सकता है और मिशन फतेह में सफलता हासिल की जा सकती है।इस अवसर पर डॉ. एस. पी ठाकुर, खुशबीर सिंह, परमजीत सिंह, सुरिंदर शर्मा, चैन सिंह, जागीर सिंह, सुरिंदर सैनी, रंजीत सिंह सैनी, मदन सिंह बैंस, कमान सिंह ठाकुर, गुलशन राय, सुनीश जैन के अलावा अन्य गणमान्य भी मौजूद थे।–