– डिप्टी कमिश्नर की ओर से खरीद प्रबंधों व मंडियों में तैयारियों का जायजा
– रविवार सांय तक जिले की मंडियों में 2820 मीट्रिक टन की आमद
– कोविड के मद्देनजर अधिकारियों को स्वास्थ्य सलाह का सख्ती से पालन के निर्देश
– किसानों को सूखी फसल ही मंडियों में लाने की अपील
– बिना सुपर एस.एम.एस लगाए नहीं चलेंगे कंबाइनें, उल्लंघन करने पर होगी कार्रवाई
होशियारपुर, 28 सितंबर / न्यू सुपर भारत न्यूज़ :
जिले में धान की खरीद को सुचारु ढंग से संपन्न करने के लिए कमस कसते हुए जिला प्रशासन ने 80 मंडियों में सुचारु प्रबंध व तैयारियां मुकम्मल कर ली गई है व रविवार सांय तक इन मंडियों में 2820 मीट्रिक टन धान की आमद हो चुकी है।
डिप्टी कमिश्नर अपनीत रियात ने आज यहां धान की खरीद से संबंधित प्रबंधों व तैयारियों का जायजा लेते अधिकारियों को निर्देश दिए कि कोविड के मद्देनजर मंडियों में सरकार की ओर से जारी निर्देशों खासकर एक दूसरे से बनती दूरी, मास्क पहनने व अन्य जरुरी सलाहों का पालन हर हाल में यकीनी बनाया जाए। उन्होंने बताया कि धान की खरीद 30 नवंबर तक जारी रहेगी व इस दौरान मंडियों में किसानों की सुविधा के लिए एक दूसरे से बनती दूरी बरकरार रखने के लिए ३०ङ्ग३० फुट के ब्लाक बनाए गए हैं ताकि कोविड को फैलने से रोका जा सके। उन्होंने बताया कि मंडी बोर्ड की ओर से किसानों के लिए पास जारी किए जा रहे हैं व इन पासों के माध्यम से वे अपनी फसल पढ़ावदार सुचारु ढंग से बिना किसी रुकावट से मंडियों में बेच सकते हैं। उन्होंने हिदायत की कि खरीद की गई फसल की लिफ्टिंग 48 घंटों में यकीनी बनाई जाए व किसानों, आढ़तियों, मजदूरों आदि की सुविधा के लिए मंडियों में साबुन, सैनेटाइजर व सफाई प्रबंधों का भी विशेष ध्यान रखा जाए। उन्होंने कहा कि सभी खरीद केंद्र में वातावरण अनुकूल होना चाहिए व किसी भी किस्म की कोताही बर्दाश्त नहीं होगी।
जिले की मंडियों मेंं 4.41 लाख मीट्रिक टन धान की आमद की संभावना: डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि जिले में इस वर्ष 4,41,576 मीट्रिक टन धान की आमद की संभावना है जो कि 5 एजेंसियों एफ.सी.आई, मार्कफैड, वेयर हाउसिंग, पनसप व पनग्रेन की ओर से खरीदा जाएगा। एक वर्ष केंद्र सरकार की ओर से 1888 रुपए की एम.एस.पी तय की गई है।
किसानों को सूखी फसल लाने की अपील: डिप्टी कमिश्नर ने किसानों की सुविधा के मद्देनजर उनको अपील की कि वे मंडियों में सूखी फसल लाने को प्राथमिकता दे ताकि उनकी फसल कम से कम समय में बिक जाए।
बिना सुपर एस.एम.एस के नहींं चलेंगी कंबाइने: डिप्टी कमिश्नर ने किसानों व कंबाइन मालिकों को अपील की कि पंजाब सरकार की हिदायतों के मुताबिक बिना सुपर एस.एम.एस लगाए कंबाइन चलाने पर पाबंदी लगाई गई है व इसका उल्लंघन करने पर बनती कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। इस मौके पर अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर(सामान्य) अमित कुमार पंचाल, अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर(विकास) हरबीर सिंह, जिला खाद्य व आपूर्ति कंट्रोलर रजनीश कौर आदि उपस्थित थे।