December 26, 2024

हर सप्ताह होगी शहीदों के परिवारों की सुनवाई, एस.डी.एम्ज करेंगे दिन व समय निश्चित: अपनीत रियात

0


***शहीदों के परिवारों को अपनी शिकायतें संबंधित एस.डी.एम्ज को देने की अपील
**शिकायतों को निपटारा पहल के आधार पर कम से कम समय पर करने की जरुरर पर जोर

होशियारपुर, 28 सितंबर / न्यू सुपर भारत न्यूज़ :


शहीद-ए-आजम सरदार भगत सिंह के जन्म दिवस के मौके पर जिला प्रशासन ने एक बेहतरीन पहल करते हुए निर्णय लिया कि कामकाज वाले दिनों में से एक दिन विशेष तौर पर शहीदों के परिवारों की समस्याएं, शिकायतें सुनने के लिए तय किया जाएगा व इन मामलों का निपटारा पहल के आधार पर कम से कम समय में किया जाएगा। इन परिवारों की सुविधा के लिए एस.डी.एम्ज आने वाले महीने इस कार्य की शुरुआत करेंगे।


शहीदों के परिवारों की भलाई की वचनबद्धता को दोहराते हुए डिप्टी कमिश्नर अपनीत रियात ने बताया कि इस कदम के अंतर्गत सभी एस.डी.एम्ज की हिदायत की गई है कि वे अपने-अपने कार्यालयों में दिन व समय निश्चित करें ताकि इन परिवारों से संबंधित मसलों को तुरंत हल किया जा सके। उन्होंने कहा कि जिले के सभी एस.डी.एम्ज कामकाज वाले दिनों में से एक दिन इन परिवारों, जिनमें से पुलिस के शहीदों व सेनाओं के शहीद सैनिकों के परिवार शामिल है, कि शिकायतें, समस्याएं सुनने के बाद संबंधित विभागों के साथ तालमेल कर इन मसलों का उचित हल यकीनी बनाएंगे। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन शहीदों के परिवारों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है व हर दुख-सुख में उनके साथ भागीदार है।

डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि संबंधित एस.डी.एम्ज इन परिवारों का मसला उनके ध्यान में आने के बाद उसको समयबद्ध ढंग से निपटाएंगे व ऐसे मामलों संबंधी मासिक रिपोर्ट उनके कार्यालय को जिला स्तरीय समीक्षा के लिए हर माह की 20 तारीख को पहुंचाएंगे।
अपनीत रियात ने शहीदों के परिवारों को अपील करते हुए कहा कि यदि उनको कोई समस्या या मुश्किल पेश आती है तो वह अपनी शिकायत संबंधित एस.डी.एम्ज से तुरंत निपटारे के लिए दे सकते हैं।


वर्णनीय है कि प्रदेश भर में होशियारपुर ऐसा जिला है जहां के लोग अधिक संख्या में सश सेनाओं में सेवाएं दे रहे हैं व जिले के बहुगिनती जवानों ने देश की रक्षा के लिए कुर्बानियां दी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *