December 26, 2024

8 बोरियां चूरा पोस्त, 1350 बोतल अवैध शराब सहित 5 काबू

0

*जम्मू से डोडे लेकर आ रहा ट्रक नाकाबंदी तोड़ कर भागा, पुलिस ने पिछा कर किया काबू **1350 बोतल अवैध शराब सहित 4 काबू ***नशे के खिलाफ अभियान और तेज किया जाएगा: नवजोत सिंह माहल

होशियारपुर / 23 सितंबर / न्यू सुपर भारत न्यूज़

नशे के खिलाफ छेड़े अभियान के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए जिला पुलिस ने दो अलग-अलग कार्रवाईयों में 8 बोरियां चूरा-पोस्त व 1350 बोतल अवैध शराब सहित पांच व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है।

एस.एस.पी नवजोत सिंह माहल ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि जिला पुलिस की ओर से नशे व शराब माफिया के खिलाफ छेड़े गए विशेष अभियान के अंतर्गत 3 क्विंटल 12 किलो चूरा पोस्त व 10,12,500 मिलीलीटर अवैध शराब बरामद की गई है। उन्होंने बताया कि एस.पी(जांच) रविंदरपाल सिंह संधू व डी.एस.पी जगदीश राज अत्री की देखरेख में एस.एच.ओ. थाना सिटी गोबिंदर कुमार ने जम्मू-कश्मीर से आ रहे ट्रक से चूरा पोस्त बरामद किया।

नवजोत सिंह माहल ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर गोबिंदर कुमार ने नजदीकी नलोइयां चौक पर दोपहर करीब 1 बजे ट्रक नंबर जे.के. 02-ए. जी-0785 को रोकने का इशारा किया तो ड्राइवर मनसा हुसैन निवासी चनिआस जिला डोडा, जम्मू-कश्मीर ने नाकाबंदी तोड़ते हुए ट्रक भगा लिया। इसके बाद इंस्पैक्टर ने पुलिस पार्टी सहित पिछा कर धोबी घाट नजदीक बतरा पैलेस के पास काबू कर लिया व तलाशी के दौरान गत्ते के नीचे छिपा कर रखी 8 बोरियां(3 क्विंटल 12 किलो) चूरा पोस्त बरामद किया। इस संबंधी थाना सिटी में एन.डी.पी.एस एक्ट की धारा 15-61-85 के अंतर्गत मुकद्दमा दर्ज कर आगे की तफ्तीश शुरु कर दी गई है।

एस.एस.पी ने बताया कि दूसरी बरामदगी में डी.एस.पी दसूहा अनिल भनोट की निगरानी में इंस्पेक्टर गुरदेव सिंह ने टी-प्वाइंट हाजीपुर-दसूहा से दो कारों मारुती-सजूकी पी.बी.08 बी.जी. 8569 व इंडिगो पी.बी. 37 बी 8915 की तलाशी पर अवैध शराब की 1000 व 350 बोतलें क्रमवार बरामद की। उन्होंने बताया कि अवैध शराब सहित आरोप बोवी व जसविंदर सिंह उर्फ जिंदर दोनो निवासी घसीटपुर व रोहित कुमार निवासी इंदिरा कालोनी, दीनानगर के साथ सिकंदम निवासी बालाखोर थाना इंदौरा, कांगड़ा, हिमाचल प्रदेश को गिरफ्तार किया गया है। अवैध शराब सहित पकड़े गए चारों आरोपियों के खिलाफ थाना दसूहा में दो अलग-अलग मामले दर्ज किए गए। 

नशे व अवैध शराब के धंधे में शामिल व इससे जुड़े हुए तत्वों को सख्त चेतावनी देते हुए एस.एस.पी ने कहा कि नशे के खिलाफ शुरु किए गए विशेष अभियान को आने वाले दिनों में और तेज किया जाएगा व ऐसे तत्वों से पूरी सख्ती से निपटा जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *