December 28, 2024

घर-घर रोजगार मिशन के अंतर्गत रोजगार मेला 24 सितंबर को: अपनीत रियात

0

*18 प्राइवेट कंपनियों की ओर से अलग-अलग 270 पोस्टों के लिए उम्मीदवारों का किया जाएगा चुनाव

होशियारपुर / 22 सितंबर / न्यू सुपर भारत न्यूज़

मुख्य मंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की ओर से शुरु किए गए घर-घर रोजगार मिशन के अंतर्गत जिला प्रशासन की ओर से 24 सितंबर को आई.टी.आई कांप्लेक्स में स्थित मल्टी स्किल डेवलेपमेंट सैंटर में रोजगार मेला लगाया जा रहा है।

डिप्टी कमिश्नर अपनीत रियात ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि यह मेला वीरवार को सुबह 10 बजे से सांय 3 बजे तक चलेगा, जिसमें निजी क्षेत्र की अलग-अलग 18 प्रसिद्ध कंपनियों के प्रतिनिधियों की ओर से योग्य उम्मीदवारों का चुनाव किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस मेले के दौरान अलग-अलग क्षेत्रों की 270 पोस्टों के लिए मौके पर भी भर्ती होगी, जिनके लिए आठवीं, दसवीं, बारहवीं, आई.टी.आई डिप्लोमा पास, ग्रेजुएट व पोस्ट ग्रेजुएट उम्मीदवार हिस्सा ले सकते हैं।

इस दौरान जिला रोजगार अधिकारी कर्म चंद ने बताया कि अधिकारी जानकारी के लिए जिला रोजगार व कारोबार ब्यूरो के फेसबुक पेज डी.बी.ई.ई. होशियारपुर को लाइक कर या कार्यालय के हैल्पलाइन नंबर 622801-97708 पर संपर्क किया जा सकता है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *