Site icon NewSuperBharat

विजीलैंस ब्यूरो होशियारपुर ने 4000 रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथों काबू किया थानेदार

होशियारपुर, 21 सितम्बर /  न्यू सुपर भारत न्यूज़:

विजीलैंस ब्यूरो जालंधर रेंज ने थाना सिटी होशियारपुर में तैनात सहायक सब-इंस्पेक्टर दविन्दर कुमार को 4000 रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ़्तार करके थाना विजीलैंस ब्यूरो जालंधर रेंज में मामला दर्ज किया है।

इस सम्बन्धित जानकारी देते हुए एसएसपी विजीलैंस ब्यूरो जालंधर रेंज दलजिन्दर सिंह ढिल्लों ने बताया कि ए.एस.आई. दविन्दर कुमार को शिकायतकर्ता दीपक नखवाल की शिकायत पर गिरफ़्तार किया गया। उन्होंने बताया कि शिकायतकर्ता होशियारपुर में लाटरियों की दुकान करता है जिस ने बताया कि उसकी दुकान पर किशन कुमार उर्फ गगन नामक लड़का काम करता है, जिसको ए.एस.आई. दविन्दर कुमार 1 अगस्त को पकड़कर ले गया था। शिकायतकर्ता ने बताया कि ए.एस.आई. ने किशन कुमार पर दड़े-सट्टे का काम करने से सम्बन्धित थाना सिटी में मुकदमा दर्ज कर दिया।

सीनियर पुलिस कप्तान दलजिन्दर सिंह ढिल्लों ने बताया कि ए.एस.आई. दलविन्दर कुमार ने 20 सितम्बर को दो बार शिकायतकर्ता को फ़ोन किया परन्तु शिकायतकर्ता कहीं व्यस्त होने के कारण उसका फ़ोन नहीं उठा सका। इस उपरांत शिकायतकर्ता ने कुछ देर बाद जब दविन्दर कुमार को फ़ोन किया तो उसने कहा कि उसने 21 सितम्बर 2020 को मुकदमे सम्बन्धित अदालत में चालान पेश करना है जिस कारण वह ज़मानत पर गए किशन कुमार उर्फ गगन को साथ लेकर 4000 रुपए ले कर आए।

शिकायत पर कार्रवाई करते डी.एस.पी. विजीलैंस ब्यूरो होशियारपुर निरंजन सिंह की निगरानी में विजीलैंस ब्यूरो के इंस्पेक्टर राजविन्दर कौर, सब -इंस्पेक्टर गुरबखश सिंह, ए.एस.आई. जगरूप सिंह, ए.एस.आई. गुरजीत सिंह, ए.एस.आई. रणजीत सिंह आदि की टीम ने सरकारी गवाह की हाज़िरी में ट्रैप लगाकर ए.एस.आई. दविन्दर कुमार को शिकायतकर्ता से 4000 रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ़्तार कर लिया।——–

Exit mobile version