विद्यार्थी कोरोना जागरूकता मुहिम के सक्रिय हिस्सेदार बनें: सुंदर शाम अरोड़ा

*विद्यार्थीयें को अपने घरों और आसपास के लोगों को कोविड-19 को लेकर जागरूक करने की अपील **समारोहों में न्यूनतम एकत्र करने की ज़रूरत पर ज़ोर
होशियारपुर / 19 सितम्बर / न्यू सुपर भारत न्यूज़
पंजाब के उद्योग और वाणिज्य मंत्री सुंदर शाम अरोड़ा ने आज यहां विद्यार्थियों से अपील करते हुए कहा है कि मौजूदा कोरोना संकट के मद्देनज़र वह लोगों को जागरूक करने में सक्रिय भूमिका निभाएं ताकि इस वायरस के प्रभाव से कीमती जानों को बचाया जा सके।
स्थानीय सरकारी कन्या सीनियर सैकेंडरी स्मार्ट स्कूल, रेलवे मंडी में छात्राओं को संबोधित करते हुए सुंदर शाम अरोड़ा ने कहा कि अधिक से अधिक जागरूकता के द्वारा ही कोरोना के फैलाव को रोका जा सकता है और विद्यार्थी इस जागरूकता मुहिम को और भी बड़े स्तर पर ले जा सकते हैं।
विद्यार्थियों से अपील करते सुंदर शाम अरोड़ा ने कहा कि वह अपने परिवारिक सदस्यों और आसपास के लोगों को कोरोना से होने वाले नुकसान से अवगत करवाते हुए जागरूकता मुहिम को ज़मीनी स्तर तक ले जाने में अपना योगदान डालने। उन्होंने बच्चों से कहा कि वे अपने दोस्तों-रिश्तेदारों को मौजूदा दौर में किसी भी तरह के समरोहों में निर्धारित संख्या या कम से कम एकत्र के लिए प्रेरित करें, जिससे कोविड-19 को और फैलने से असरदार ढंग के साथ रोका जा सके।

उद्योग मंत्री ने कहा कि विद्यार्थी लोगों को सेहत सावधानियों खासकर एक-दूसरे से दूरी बनाकर रखना, सही ढंग के साथ मास्क पहनना और समय-समय पर हाथ धोने रहने को अपनी रोज़मर्रा की ज़िंदगी का हिस्सा बनाने के लिए भी उत्साहित करें।
कोविड टैस्ट के बारे में उद्योग मंत्री ने कहा कि यदि किसी भी परिवार का कोई भी सदस्य खाँसी, बुख़ार, जुखाम या कोविड के लक्षणों से पीड़ित होता है तो उसे तुरंत कोविड टैस्ट करवाना चाहिए। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी कोविड टैस्टों के बारे में लोगों के भ्रम दूर करने में मददगार बन सकते हैं। उन्होंने कहा कि यदि कोई भी व्यक्ति कोविड पॉजिटिव आ जाता है तो उसको सरकारी निर्देशों अनुसार घर में ही एकांतवास करने की सुविधा है। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी अपने परिवारिक सदस्यों और जानकारों में सेहत सावधानियों की पूर्ण तौर पर पालन करवाएं जोकि इस मौजूदा संकट में अति जरूरी है।