कोविड-19: घरों में एकांतवास कोरोना पाजीटिव मरीजों के कूड़े व बायोमैडिकल वेस्ट उठवाने का नगर निगम की ओर से किया गया है सुचारु व व्यवस्थित प्रबंध: कमिश्नर नगर निगम
*समस्या आने पर मरीज 94787-15701, 98887-88355 व 96464-05335 पर कर सकते हैं संपर्क, स्वच्छता एप के माध्यम से भी दे सकते हैं जानकारी
होशियारपुर / 17 सितंबर / न्यू सुपर भारत न्यूज़
नगर निगम की ओर से शहर में सफाई व्यवस्था बरकरार रखने के लिए जहां दिन-रात कार्य किया जा रहा है वहीं घरों में एकांतवास किए गए कोरोना पाजीटिव मरीजों के घरों का कूड़ा व बायोमैडिकल वेस्ट भी एकत्र किया जा रहा है। जानकारी देते हुए कमिश्नर नगर निगम बलबीर राज सिंह ने बताया कि जिन लोगों को घरों में एकांतवास किया गया है वहां से रोजाना कूड़ा उठाने के लिए भी नगर निगम की विशेष टीम लगाई गई है, जो कि पी.पी.ई किट, ग्लवज, मास्क पहनकर अपने इस कार्य को अंजाम दे रही है।
कमिश्नर नगर निगम ने कहा कि अगर कूड़ा उठाने संबंधी घरों में एकांतवास कोविड-19 मरीज को कोई दिक्कत आ रही है या कोई उनका कूड़ा नहीं उठा रहा तो वे 94787-15701, 98887-88355 व 96464-05335 नंबर पर अपनी शिकायत कर सकते हैं। इसके अलावा स्वच्छता एप डाउनलोड कर उसमें रिकवेस्ट वेस्ट पिकअप फ्राम क्वांरटीन एरिया पर क्लिक कर भी जानकारी दी जा सकती है।
बलबीर राज सिंह ने कहा कि एकांतवास किए गए घरों में से निगम के कर्मचारी रोजाना उपयोग किए गए ग्लवज, मैडिकल वेस्ट आदि को एकत्र करते हैं जिसे वे प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड से ओर से पीले रंग के स्पैशल लिफाफों में डालते हैं। उन्होंने बताया कि कर्मचारियों की ओर से अपनी जान जोखिम में डालकर लोगों को हर संभव सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि नगर निगम का स्टाफ लोगों की सेवा के लिए कार्य कर रहा है, इस लिए वे स्टाफ को ज्यादा से ज्यादा सहयोग करें।