November 23, 2024

मैगा रोजगार मेले में माइक्रोसाफ्ट व अन्य मल्टीनेशनल कंपनियां भी ले रही हैं भाग: अपनीत रियात

0

होशियारपुर / 15 सितंबर / न्यू सुपर भारत न्यूज़

डिप्टी कमिश्नर अपनीत रियात ने बताया कि पंजाब सरकार के घर-घर रोजगार व कारोबार मिशन की ओर से 24 से 30 सितंबर तक लगाए जा रहे रोजगार मेलों में माइक्रोसाफ्ट जैसी मल्टीनेशनल कंपनियां भी भाग ले रही हैं। उन्होंने बताया कि यह रोजगार वर्चूअल तरीके से किया जाएगा, जिसमें बी.टैक के बच्चे( सी.एस.ई, आई.टी, ई.सी.ई) जो 2021, 2022 व 2023 बैच में पास हो रहे हैं भाग ले सकते हैं। यह बच्चे इस मेले में साफ्टवेयर इंजीनियर, स्पोर्ट इंजीनियर व तकनीकी कंसलटेंट के तौर पर हैदराबाद, बैंगलोर व नोएडा में नियुक्त किए जाएंगे।

डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि इस मेले में चुने गए उम्मीदवारों को कंपनी की ओर से 12 लाख से 43 लाख तक का वार्षिक पैकेज दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि कंपनी के ओर से प्रार्थियों को 25 हजार से लेकर 80 हजार तक महीने का स्टाइफंड भी दिया जाएगा। इसके अलावा एम.बी.एम मार्किटिंग, जनरल मैनेजमेंट या इनफारमेशन मैनेजमेंट जो 2021, 2022 बैच के पास होने वाले बच्चे भी अप्लाई कर सकते हैं। इसके अलावा वे प्रार्थी जो 3 या छह वर्ष का इस लाइन में आनलाइन तर्जुबा रखते हैं, वे भी भाग ले सकते हैं।

इस मौके पर जिला रोजगार अधिकारी कर्म चंद ने बताया कि इस पैकेज की पोस्टों संबंधी जानकारी नौजवान जिला रोजगार व कारोबार ब्यूरो के फेसबुक पेज पर भी प्राप्त कर सकते हैं या पंजाब सरकार के पोर्टल  www.pgrkam.com पर भी रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। इसके अलावा इस कार्यालय के हैल्पलाइन नंबर 62801- 97708 पर भी जानकारी प्राप्त की जा सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *