शनिवार-रविवार को साप्ताहिक कफ्र्यू के दौरान करियाना, दवाईयां, सब्जियां व फलों की दुकानें खुली रहेंगी: अपनीत रियात
*सिविल व पुलिस प्रशासन को हिदायत का पालन करने के दिए निर्देश
होशियारपुर / 4 सितंबर / न्यू सुपर भारत न्यूज़
डिप्टी कमिश्नर अपनीत रियात ने आज कहा कि कोविड-19 के मद्देनजर शनिवार व रविवार को साप्ताहिक कफ्र्यू के दौरान जरुरी गतिविधियां व सेवाएं जारी रहेंगी।
इस संबंधी सिविल व पुलिस प्रशासन को हिदायत देते हुए डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि इन दो दिनों के दौरान निर्धारित समय के लिए करियाना, दवाईयां, सब्जी व फलों की दुकानें खुली रहेंगी व इस संबंधी निर्देशों के पालन को यकीनी बनाया जाए।
डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि जरुरी गतिविधियों व सेवाओं के लिए राष्ट्रीय व राज्य मार्गों पर लोगों व वाहनों की गतिविधि जारी रखी जा सकेगी जबकि बसों, रेलों व हवाई सफर वाले मुसाफिर इस दौरान अपनी मंजिल तक पहुंच सकते हैं। स्वास्थ्य, कृषि, डेयरी. मछली पालन, बैंक, ए.टी.एम, शेयर बाजार, बीमा कंपनियां, आनलाइन पढ़ाई, सार्वजनिक सुविधाएं, अलग-अलग शिफ्टों मेें उद्योगों के लिए सार्वजनिक ट्रांसपोर्ट, कंस्ट्रक्शन उद्योग, निजी व सरकारी कार्यालय व प्रिंट व विजूअल मीडिया इन पाबंदियों से बाहर रखे गए हैं। परीक्षाओं, यूनिवर्सिटियों, बोर्डों, लोक सेवा आयोग व अन्य संस्थाओं के दाखिले व दाखिला टैस्ट के साथ जुड़े लोगों व विद्यार्थियों पर भी यह पाबंदी लागू नहीं होगी।
उन्होंने बताया कि सभी दुकाने, माल्ज शनिवार व रविवार बंद रहेंगी व सिर्फ जरुरी वस्तुएं वाली दुकाने शनिवार व रविवार को सांय साढ़े 6 बजे तक खोली जा सकती हैं। इसी तरह धार्मिक स्थान भी शनिवार व रविवार को सांय साढ़े 6 बजे तक खोले जा सकते हैं। रेस्टोरेंट सहित वह रेस्टोरेंट व होटल जो कि माल्ज में स्थित है भी शनिवार-रविवार सांय साढ़े 6 बजे तक खुले रहेंगे। इसी तरह शराब के ठेके भी इन दो दिनों के दौरान सांय साढ़े 6 बजे तक खुले रहेंगे।
डिप्टी कमिश्नर ने लोगों को अपील करते हुए कहा कि सरकार व स्वास्थ्य विभाग की ओर से समय-समय पर जारी की गई हिदायतों का पालन यकीनी बनाया जाए, ताकि कोरोना वायरस के फैलाव को सही ढंग से रोका जा सके। उन्होंने बताया कि हर तरह के सामाजिक, राजनीतिक, धार्मिक व रोष प्रदर्शन व धरनों पर पाबंदी लगाई गई है। सिर्फ विवाह व अंतिम संस्कार के मौके पर ही क्रमवार 30 व 20 व्यक्ति ही एकत्र हो सकते हैं।