बाला कुल्लियां कत्ल मामला: भाई-बहन गिरफ्तार

होशियारपुर, 24 अगस्त / न्यू सुपर भारत न्यूज़:
एस.एस.पी नवजोत सिंह माहल ने बताया कि बीते दिन दसूहा के गांव बाला कुल्लियां में सुखदीप सिंह पुत्र राम सिंह के हुए कत्ल के दोष में उसके भाई कुलदीप सिंह व उसकी बहन बलजीत कौर को गिरफ्तार कर लिया गया है।
बीते दिन हुए कत्ल के बाद एस.पी(जांच) रविंदरपाल सिंह संधु व डी.एस.पी. दसूहा अनिल कुमार भनोट के नेतृत्व में दसूहा थाना प्रभारी गुरदेव सिंह ने घटना के बाद कार्रवाई करते हुए कुलदीप सिंह व बलजीत कौर पत्नी कुलवंत सिंह निवासी नैनोवाल जट्टां थाना बुल्लोवाल को आज गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि मृतक की पत्नी रणजीत कौर के बयानों पर दर्ज मुकद्दमे के अनुसार उसका पति सुखदीप सिंह का अपने भाई कुलदीप सिंह से पानी वाली टंकी संबंधी तकरार चल रही थी। बीते कल सुखदीप सिंह व कुलदीप सिंह के बीच हुई बहस के दौरान उसकी बहन बलजीत कौर जो नैनोवाल जट्टां से उनके घर आई हुई थी कि शहर पर कुलदीप ने सुखदीप के शरीर पर खोखरी से वार किए, जिसकी मौके पर ही मौत हो गई।
एस.एस.पी ने बताया कि दोनों दोषियों को अदालत में पेश कर पूछताछ के लिए रिमांड हासिल किया जा रहा है।
—-