आई.टी.आई में आनलाइन दाखिले के लिए रजिस्ट्रेशन 26 तक बढाई: अपनीत रियात
*www.itipunjab.nic.in के माध्यम से शिक्षार्थी 18 ट्रेडों में से पसंदिदा ट्रेड में ले सकते हैं दाखिला **सरकारी आई.टी.आई होशियारपुर में 664 सीटें
होशियारपुर / 20 अगस्त / न्यू सुपर भारत न्यूज़
तकनीकी शिक्षा व औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग पंजाब ने आई.टी.आई की अलग-अलग ट्रेडों में दाखिले के लिए रजिस्ट्रेशन को 26 अगस्त तक बढ़ा दिया है, जिससे शिक्षार्थी होशियारपुर के सरकारी आई.टी.आई. में 18 ट्रेडों में से अपनी पसंदिदा ट्रेड के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
डिप्टी कमिश्नर अपनीत रियात ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इच्छुक शिक्षार्थी विभाग की वैबसाइट www.itipunjab.nic.in के माध्यम से अपने आपस को रजिस्टर्ड कर दाखिला ले सकते हैं। उन्होंने बताया कि सरकारी आई.टी.आई में क्राफ्टमैनस ट्रेडिंग स्कीम के अंतर्गत 516 व डूअल सिस्टम आफ ट्रेडिंग के अंतर्गत 148 सीटें हैं।
डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि स्थानीय आई.टी.आई. में कुल 664 सीटें 18 ट्रेडों में उपलब्ध है, जिन ट्रेडों में फिटर, टरनर, मशीनिस्ट, मकैनिक मोटर व्हीकल, सूचना संचार तकनीकी सिस्टम मैंटीनेंस, ड्राफ्टमैन सिविल, मकैनिक आर.ए.सी, मकैनिक ट्रैक्टर, मकैनिक डीजल, स्टेनोग्राफी व सैकटेरियल अस्सिटेंट(अंग्रेजी), कारपेंटर, वेल्डर, प्लंबर, मकैनिक आटो इलैक्ट्रीकल व इलैक्ट्रानिक्स, मकैनिक आटोबाडी रिपेयर व कंप्यूटर हार्डवेयर, नैटवर्क मैंटीनेंस आदि शामिल हैं। उन्होंने बताया कि कारपेंटर, वैल्डर व प्लंबर में दाखिला लेने के लिए उम्मीदवार 8वीं पास होना चाहिए जबकि बाकी ट्रेडों के लिए 10वीं पास। बारहवीं पास विद्यार्थियों को दाखिले के लिए 3 अंक अलग से दिए जाएंगे।
डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि इन कोर्सोंम को जो कि एक या दो वर्ष तक के हैं में लड़कियां भी दाखिला ले सकती हैं। अपनीत रियात ने बताया कि डी.एस.ट के अंतर्गत आई.टी.आई. की ओर से प्रसिद्ध उद्योगों के साथ समझौता हस्ताक्षरित किया गया है ताकि जरुरी ट्रेनिंग के बाद शिक्षार्थियों के लिए रोजगार के मौके यकीनी बनाए जाएं।
उन्होंने बताया कि उम्मीदवारों की ओर से रजिस्ट्रेशन के समय 100 रुपए की फीस भी आनलाइन दी जाएगी व अनुसूचित जाति विद्यार्थी, जिनके मां-बाप की वार्षिक आय ढाई लाख रुपए से कम है, की पूरी ट्यूशन फीस माफ है। उन्होंने कहा कि बाकी विद्यार्थी दाखिला फीस चार किश्तों में जमा करवा सकते हैं।
रजिस्ट्रेशन संबंधी प्रिंसिपल सरकारी आई.टी.आई. हरपाल सिंह ने और जानकारी देते हुए बताया कि 26 अगस्त तक रजिस्ट्रेशन के बाद 27 अगस्त को वैरीफिकेशन व 31 अगस्त को परिणाम घोषित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि चुने गए उम्मीदवार 3 सितंबर तक आई.टी.आई. में रिपोर्ट कर सकते हैं।