Site icon NewSuperBharat

अधिकारी जिम्मेदारी से निभाएं सौंपी गई ड्यूटी: डिप्टी कमिश्नर

*कहा, इस बार कोरोना महांमारी के मद्देनजर सादा व कम एकत्रीकरण वाला होगा जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समागम ***पुलिस लाईन में की विभागों के प्रमुखों के साथ बैठक

होशियारपुर / 11 अगस्त / न्यू सुपर भारत न्यूज़             

डिप्टी कमिश्नर श्रीमती अपनीत रियात ने कहा कि पुलिस लाईन होशियारपुर में 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस संबंधी जिला स्तरीय समारोह करवाया जा रहा है, जिसके लिए विभागों के प्रमुख जिम्मेदारी व तनदेही से अपनी ड्यूटी निभाएं, ताकि इस महत्वपूर्ण दिवस को उत्साह के साथ मनाया जा सके। वे आज पुलिस लाईन में अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे थे। इस दौरान उनके साथ एस.एस.पी. श्री नवजोत सिंह माहल भी उपस्थित थे।             

डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि कोरोना महांमारी के मद्देनजर 74वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर होने वाला जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समागम इस बार सादे व कम एकत्रीकरण वाला होगा। उन्होंने कहा कि कोविड संबंधी पंजाब सरकार व गृह मंत्रालय की ओर से जारी हिदायतों के अनुसार इस बार इन समागमों के दौरान गिनती सीमित रखी गई है व यह समागम सादे रहेंगे। उन्होंने बताया कि जिला स्तरीय समागम स्थानीय पुलिस लाइन ग्राउंड के मैदान में होगा, जिसमें उद्योग व वाणिज्य मंत्री पंजाब श्री सुंदर शाम अरोड़ा मुख्य मेहमान के तौर पर शिरकत करेंगे।

श्रीमती अपनीत रियात नेे हिदायत की कि सभी समागमों के दौरान कोविड संबंधी जारी सावधानियों के निर्देश जैसे कि एक दूसरे से बनती दूरी आदि को हर हाल यकीनी बनाया जाए। इसके अलावा यह सारे समागम कम गिनती के साथ सादे ढंग से मनाए जाएं। उन्होंने कहा कि गृह मंत्रालय की ओर से इन समागमों को लेकर पहले ही विस्तार से हिदायतें जारी की जा चुकी हैं, जिसका पूरा पालन किया जाएगा ताकि कोविड के फैलाव को रोका जा सके। डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि कोरोना के कारण इस बार स्वतंत्रता सेनानियों का सम्मान 15 अगस्त वाले दिन जिला प्रशासन की ओर से उनके घरों में जाकर किया जाएगा ताकि उनको किसी तरह की मुश्किल का सामना न करना पड़े।

गृह मंत्रालय के निर्देशों का हवाला देते हुए श्रीमती अपनीत रियात ने बताया कि इस बार स्वतंत्रता दिवस के समागमों में पिछले वर्षों की तरह एकत्रीकरण नहीं होगा और न ही सांस्कृतिक कार्यक्रम, पी.टी.शो, एन.सी.सी की परेड आदि होगी। उन्होंने कहा कि इस बार पंजाब पुलिस की एक टुकड़ी ही मुख्य मेहमान को सलामी देगी। डिप्टी कमिश्नर ने समूह प्रशासनिक व पुुलिस अधिकारियों को हिदायत की कि इन समागमों के दौरान कोविड संबंधी निर्देशों के पालन को यकीनी बनाया जाए।  

इस मौके अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर (सामान्य) श्री अमित कुमार पंचाल, एस.पी. (एच) श्री परमिंदर सिंह हीर, एस.डी.एम. होशियारपुर श्री अमित सरीन, कमिश्नर नगर निगम श्री बलबीर राज सिंह, सहायक कमिश्नर (सामान्य) श्री किरपाल वीर सिंह, सचिव आर.टी.ए श्री करन सिंह, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी श्री सर्बजीत सिंह बैंस के अलावा अन्य विभागों के अधिकारी भी मौजूद थे।

Exit mobile version