सहायक प्रशिक्षण केंद्र बी.एस.एफ खडक़ां कैंप अब कंटेनमेंट जोन से बाहर
होशियारपुर / 10 अगस्त / न्यू सुपर भारत न्यूज़
जिला मैजिस्ट्रेट-कम-डिप्टी कमिश्नर श्रीमती अपनीत रियात ने होशियारपुर में कोविड-19 संबंधी मौजूदा परिस्थिति व स्वास्थ्य विभाग के निर्देशों को ध्यान में रखते हुए धारा 144 सी.आर.पी.सी के अंतर्गत मिले अधिकारों का प्रयोग करते हुए सहायक प्रशिक्षण केंद्र बी.एस.एफ खडक़ां कैंप को कंटनेमेंट जोन से बाहर निकाल दिया है। उन्होंने कहा कि 21 जुलाई को सहायक प्रशिक्षण केंद्र बी.एस.एफ खडक़ां कैंप को कंटनेमेंट घोषित किया गया था।
जिला मैजिस्ट्रेट ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की ओर से उन्हें यह सूचित किया गया है कि पिछले एक सप्ताह से बी.एस.एफ खडक़ा कैंप में कोविड-19 का कोई भी पाजीटिव मामला सामने नहीं आया है और स्वास्थ्य विभाग की गाइडलाइन के मुताबिक 14 दिन का कंटनेमेंट पीरियड भी 10 अगस्त को पूरा हो गया है।
अपनीत रियात ने कहा कि सरकार के निर्देशों व स्वास्थ्य विभाग की गाइडलाइन को ध्यान में रखते हुए अब सहायक ट्रेनिंग सैंटर खडक़ा कैंप होशियारपुर को कंटेनमेंट जोन से बाहर कर दिया गया है।