Site icon NewSuperBharat

मिशन फतेह: जिला पुलिस ने नि:शुल्क वितरित की 3000 मास्क व विटामिन-सी की गोलियां

*एस.एस.पी. की ओर से लोगों को स्वास्थ्य सुरक्षा हिदायत का पालन करने की अपील ***कहा, बढ़ रहे कोरोना केसों के मद्देनजर इसकी रोकथाम हम सभी की संयुक्त जिम्मेदारी

होशियारपुर / 08 अगस्त / न्यू सुपर भारत न्यूज़

जिले की सब-डिविजनों में पुलिस अधिकारियों की ओर से आज लोगों को कोरोना के बारे में जागरुक करते हुए 3 हजार से अधिक मास्क व विटामिन-सी की गोलियां नि:शुल्क वितरित की गई। एस.एस.पी. नवजोत सिंह माहल ने बताया कि पंजाब सरकार के मिशन फतेह के अंतर्गत आज चलाए गए विशेष अभियान के अंतर्गत मुकेरियां, दसूहा, तलवाड़ा, टांडा , होशियारपुर, गढ़शंकर आदि में पुलिस अधिकारियों ने लोगों को नि:शुल्क मास्क वितरित करते हुए कोरोना से बचाव के लिए हिदायत के बारे में परिचित करवाया।

जिला वासियों को कोरोना के मद्देनजर जारी हिदायतों का हर हाल में पालन को यकीन बनाने की अपील करते हुए नवजोत सिंह माहल ने कहा कि अधिक जन हित के लिए हम सभी को यह हिदायतें अपनी रोजमर्रा की जिंदगी में अपनानी चाहिए ताकि कोरोना महामारी के हर फैलाव को असरदार ढंग से रोका जा सके। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सुरक्षा नियमों के अंतर्गत सभी को सही ढंग से मास्क पहने, एक दूसरे से जरुरी दूरी बना कर रखने व समय-समय पर सही ढंग से हाथ धोना अनिवार्य है। उन्होंने कहा कि इस संकट के दौर में हम सभी की जिम्मेदारी बनती है कि इस महामारी को रोकने के लिए बनती भूमिका निभाई जाए।

Exit mobile version