हमीरपुर में कोरोना संक्रमण के 4 नए मामले
हमीरपुर / 5 अगस्त / न्यू सुपर भारत न्यूज़
जिला में बुधवार को एक पिता-पुत्र समेत कोरोना संक्रमण के चार नए मामले सामने आए हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अर्चना सोनी ने बताया कि तहसील हमीरपुर के गांव जिवीं डाकघर चमनेड के 41 वर्षीय व्यक्ति और उसके 12 वर्षीय बेटे की रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। ये दोनों 25 जुलाई को जालंधर से आए थे तथा गृह संगरोध में रखे गए थे। गांव लंबलू का 28 वर्षीय युवक भी कोरोना संक्रमित पाया गया है। वह सियाचिन से चंडीगढ़ होते हुए 23 जुलाई को अपने घर आया था तथा गृह संगरोध में रह रहा था। बड़सर के गांव अपर हड़ेटा का 29 वर्षीय व्यक्ति भी पॉजीटिव निकला है। वह 29 जुलाई को मुंबई से लौटा था और उसे संस्थागत संगरोध में रखा गया था।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि चारों लोगों को कोविड केयर सेंटर में शिफ्ट किया जा रहा है।