ऊना,06 अक्तूबर (एन एस बी न्यूज़):
बागवानी विभाग में उद्यान प्रसार अधिकारी के 32 पदों पर बैच वाइज भर्ती होने जा रही है। यह जानकारी जिला रोजगार अधिकारी ऊना अनीता गौतम ने दी। उन्होंने बताया कि इस पद के लिए बी.एससी.(हॉर्टिक्लचर) शैक्षणिक योग्यता होना आवश्यक है। साथ हीआवदेनकर्ता की आयु 18-45 वर्ष होनी चाहिए। उन्होंने कहा किअधिसूचित किए गए 32 पदों में से सामान्य श्रेणी के लिए 8 पद,स्वतंत्रता सेनानी के आश्रितों के लिए 1 पद, भूतपूर्व सैनिकों केलिए 1 पद, उत्कृष्ठ खिलाड़ियों के लिए 3 पद, अनुसूचित जाति के लिए 3पद, आईआरडीपी (एससी) के लिए 1 पद, भूतपूर्व सैनिकों (एससी) केलिए 1 पद, दिव्यांग (एससी) के लिए 1 पद, स्वतंत्रता सेनानी केआश्रितों (एससी) के लिए 1 पद, ओबीसी के लिए 5 पद, ओबीसीआईआरडीपी के लिए 2 पद, भूतपूर्व सैनिकों (ओबीसी) के लिए 2 पद,दिव्यांग (एससी) के लिए एक पद, आईआरडीपी (एसटी) के लिए 1 पद तथा भूतपूर्व सैनिकों(एसटी) के लिए एक पद आरक्षित है। अनीता गौतम ने कहा कि नौकरीके इच्छुक पात्र उम्मीदवार 10 अक्तूबर 2019 से पहले ऊना, अंब तथाहरोली के रोजगार कार्यालयों में सभी आवश्यक दस्तावेजों के साथसंपर्क करना सुनिश्चित करें, ताकि उनके नाम बागवानी विभाग को भेजे जा सकें।