February 22, 2025

बिधुत बिभाग के खम्बों पर होर्डिंग्ज लगाकर, लूट रहे फ्री में पब्लिसिटी।

0

बिधुत बिभाग के खम्बो पर लटका होर्डिंग्ज

फतेहपुर / 31 दिसम्बर / सुरिंदर मिन्हास

फ्री में पब्लिसिटी लेने के चक्कर में कम्पनियां या संस्थाएं लंबे समय से इस कदर कार्य करती आ रही हैं कि सरकारी सम्पति को भी नही बख्शा जा रहा है ।

वहीं बिभागों के आदेश तो दूर माननीय न्यायालय के आदेशों को भी ठेंगा दिखा जाती हैं।

वहीं बिभाग हैं कि मात्र नोटिस भेजने तक ही सीमित रहता है ।बात करते हैं मुख्य जिला स्पेशल मार्ग जसूर -तलवाड़ा की तो उक्त मार्ग के तहत पड़ते बिधुत उपमंडल फतेहपुर के मुख्य मार्ग सबंधी क्षेत्र में मंगलबार को निजी छोटी -मोटी कम्पनी दबारा मार्ग किनारे लगे हर चौथे -पाँचबे बिधुत पोल पर होर्डिंग लगाने का क्रम चलाया जा रहा है ।जिसे देख जहाँ हर कोई बिधुत बिभाग की लचीली कार्यप्रणाली पर प्रश्न चिन्ह लगा रहा है तो वहीं माननीय न्यायालय के निर्देशों की अबहेलना होने पर चिंतित भी है ।इस पर जब बिधुत उपमंडल फतेहपुर का अतिरिक्त कार्यभार देख रहे एसडीओ रे बिबेक उपाध्याय से बात की तो उन्होंने कहा सरकारी सम्पति पर किसी भी तरह का विज्ञापन लगाना नियमो के खिलाफ है अगर कहीं ऐसा किया गया है तो विज्ञापन उतरबाते हुए आगामी कारबाई अमल में लाई जाएगी ।

बात करते हैं मुख्य जिला स्पेशल मार्ग जसूर -तलवाड़ा की तो उक्त मार्ग के तहत पड़ते बिधुत उपमंडल फतेहपुर के मुख्य मार्ग सबंधी क्षेत्र में मंगलबार को निजी छोटी -मोटी कम्पनी दबारा मार्ग किनारे लगे हर चौथे -पाँचबे बिधुत पोल पर होर्डिंग लगाने का क्रम चलाया जा रहा है ।जिसे देख जहाँ हर कोई बिधुत बिभाग की लचीली कार्यप्रणाली पर प्रश्न चिन्ह लगा रहा है तो वहीं माननीय न्यायालय के निर्देशों की अबहेलना होने पर चिंतित भी है ।इस पर जब बिधुत उपमंडल फतेहपुर का अतिरिक्त कार्यभार देख रहे एसडीओ रे बिबेक उपाध्याय से बात की तो उन्होंने कहा सरकारी सम्पति पर किसी भी तरह का विज्ञापन लगाना नियमो के खिलाफ है अगर कहीं ऐसा किया गया है तो विज्ञापन उतरबाते हुए आगामी कारबाई अमल में लाई जाएगी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *