Site icon NewSuperBharat

बाल कल्याण परिषद की मानद महासचिव रंजीता मेहता ने किया बाल भवन का निरीक्षण

फतेहाबाद / 20 फरवरी / ने सुपर भारत

हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद, चंडीगढ़ की मानद महासचिव रंजीता मेहता ने बाल जिला कल्याण परिषद द्वारा स्थानीय बाल भवन में चलाई जा रही गतिविधियों का निरीक्षण किया और अधिकारियों से जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने बाल भवन प्रांगण में डे केयर सेन्टर, कम्प्यूटर प्रशिक्षण केन्द्र, सिलाई-कटाई प्रशिक्षण केन्द्र, ब्यूटी पार्लर प्रशिक्षण केन्द्र इत्यादि का निरीक्षण किया गया। इन गतिविधियों को और अधिक सुव्यवस्थित ढंग से चलाने के लिए मार्गदर्शन दिया।

उन्होंने कहा कि बाल कल्याण द्वारा दी जा रही सेवाओं का और अधिक नागरिक लाभ उठा सके, इसके लिए लोगों को जागरूक किया जाए। इस दौरान मानद महासचिव रंजीता मेहता ने कम्प्यूटर प्रशिक्षण केन्द्र के उतीर्ण बच्चों को प्रमाण पत्र देकर हौसला बढ़ाया। वर्तमान समय की आवश्यकता को देखते हुए और नई बाल कल्याण गतिविधियां प्रारम्भ करने के निर्देश देते हुए कहा कि अधिक से अधिक बच्चों को इन कल्याणकारी योजनाओ व गतिविधियों सेे जोड़ा जा रहा है। इस अवसर पर जिला बाल कल्याण अधिकारी अनिल कुमार, मुख्यालय चंडीगढ़ से संजीत, कार्यक्रम अधिकारी सुखजिन्द्र सिंह आदि उपस्थित रहे।

Exit mobile version