लीगल लिटरेसी कम्पटीशन के तहत राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, जांडली कलां में सम्मान समारोह का आयोजन
फतेहाबाद / 31 दिसंबर / न्यू सुपर भारत
राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, जांडली कला में हरियाणा लीगल लिटरेसी कम्पटीशन के अंतर्गत एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता खंड शिक्षा अधिकारी जगदीश सेवदा व प्राचार्य राजेश कुमार द्वारा की गई। इस समारोह के मुख्य अतिथि जिला शिक्षा अधिकारी दयानंद सिहाग रहे। इस कार्यक्रम के आयोजन का मुख्य उद्देश्य राज्य स्तर पर लीगल लिटरेसी प्रतियोगिता में निबंध लेखन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर रही विद्यालय की छात्रा ममता सुपुत्री श्री बलजीत के सम्मान के लिए किया गया।
मंडल स्तर की प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली छात्राओं को भी सम्मानित किया गया।कार्यक्रम में विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए मुख्यातिथि जिला शिक्षा अधिकारी दयानंद सिहाग ने बच्चों को इस प्रतियोगिता के बारे में विस्तार से जानकारी दी और छात्रों को नए वर्ष की शुभकामनाएं दी । कार्यक्रम के दौरान छात्रा ममता व सभी छात्रों को सम्मानित किया गया। विद्यालय प्राचार्य द्वारा सभी मेहमानों का आभार जताया गया। इस अवसर पर ब्लॉक कोऑर्डिनेटर सुनील कड़वासरा, सरपंच प्रतिनिधि विजय कमांडो, पूर्व लीगल लिटरेसी सेल के जिला प्रमुख तरुण गेरा, जिला पार्षद सदस्य सुनीता गोदारा, मुकेश व समस्त विद्यालय स्टाफ उपस्थित रहा।