धर्मशाला / 28 जनवरी / न्यू सुपर भारत
जिला रेडक्रॉस सोसाइटी कांगड़ा के रैफल ड्रॉ में 032247 टिकट नम्बर धारक को प्रथम पुरस्कार के तौर पर होंडा स्कूटी मिली है। जिला रेडक्रॉस सोसाइटी के सचिव ओम प्रकाश शर्मा ने बताया कि जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस पर पुलिस मैदान धर्मशाला में आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि कृषि एवं पशुपालन मंत्री प्रो. चंद्र कुमार ने रेडक्रॉस सोसाइटी के ड्रॉ निकाले।
उन्होंने बताया कि प्रथम पुरस्कार के अलावा ड्रॉ में 016356 टिकट नम्बर धारक को एलईडी टीवी, 046286 टिकट नम्बर धारक को रेफी्रजिरेटर, 010854 टिकट नम्बर धारक को वॉशिंग मशीन, 076453 टिकट नम्बर धारक को माइक्रोवेव ओवन, 018605 और 076161 टिकट नम्बर धारकों को इंडक्शन चूल्हा, 058659 और 037091 टिकट नम्बर धारकों को सिलाई मशीन के अलावा 016301 और 088745 टिकट नम्बर धारकों को सांत्वना पुरस्कार के तौर पर 2500-2500 रुपये के नकद पुरस्कार निकले हैं।
उन्होंने कहा कि पुरस्कार प्राप्त करने के लिए विजेताओं को मूल टिकट एक महीने के अंदर जिला रेडक्रॉस सोसाइटी सचिव कार्यालय धर्मशाला में जमा कराना होगा।इसके अलावा कृषि मंत्री ने पिछले साल 15 अगस्त पर निकाले रेडक्रॉस सोसाइटी ड्रॉ के दो विजेताओं को पुरस्कार भी वितरित किए। उन्होंने 2022 के ड्रॉ के पांचवे पुरस्कार की विजेता रक्कड़ तहसील के भड़ोली गांव की आशा देवी को माइक्रोवेव ओवन और छठे पुरस्कार की विजेता हारचकियां तहसील के लपियाणा गांव की वीना देवी को इंडक्शन चूल्हा भेंट किया।