Site icon NewSuperBharat

गृहमंत्री ने एसपी यमुनानगर को शिकायत मार्क करते हुए कार्रवाई करने के दिये निर्देश

अम्बाला / 20 जुलाई / न्यू सुपर भारत

गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने बुधवार को अम्बाला छावनी शास्त्री कालोनी स्थित अपने निवास स्थान पर हरियाणा के विभिन्न जिलों से आये लोगों की शिकायतों को सुना और शिकायतों को सुनने के उपरांत सभी लोगों को आश्वस्त किया कि उनकी सभी शिकायतों पर नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होंने इस दौरान पुलिस से सम्बन्धित शिकायतों पर सम्बन्धित पुलिस अधीक्षकों को फोन  कर शिकायतों का निपटान करने के निर्देश भी दिये।


हिसार से आये एक व्यक्ति ने दहेज के मामले में ससुराल पक्ष द्वारा उसकी लडक़ी को प्रताडि़त करने बारे तथा मामले में पुलिस द्वारा उचित कार्रवाई न किये जाने बारे गृहमंत्री को अवगत करवाया। इस मामले में गृहमंत्री ने एसपी हिसार को फोन करके सख्त निर्देश दिये कि इस मामले में तुरंत कार्रवाई की जाए। इसी प्रकार फतेहाबाद से आये भाई-बहन ने उनकी बहन की हत्या के मामले में संलिप्त आरोपियों की गिरफ्तारी न होने बारे गृहमंत्री को अवगत करवाया।

इस मामले में भी गृहमंत्री ने एसपी फतेहाबाद को  फोन करके आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार करने के निर्देश दिये। यमुनानगर से आये एक व्यक्ति ने अपनी शिकायत में बताया कि उसकी दुकान पर कुछ नशेडिय़ों ने आकर उसके साथ बुरी तरह मारपीट की और दुकान से कैश भी चुरा लिया। मामले में पुलिस को शिकायत देने के बावजूद भी कार्रवाई नही हुई। इस मामले में गृहमंत्री ने एसपी यमुनानगर को शिकायत मार्क करते हुए कार्रवाई करने के निर्देश दिये।

पानीपत से आये एक व्यक्ति ने अपनी शिकायत में बताया कि उसके लडक़ा जब खेत में काम कर रहा था, तब कुछ युवकों ने आकर उस पर हमला बोल दिया और उसे बुरी तरह घायल कर दिया। पुलिस में शिकायत देेने के बावजूद भी कार्रवाई नही हो रही। हांसी से आये एक व्यक्ति ने बताया कि उसकी लडक़ी को जबरन उठा लिया गया है और पुलिस में शिकायत देने के बावजूद भी कोई कार्रवाई नही की जा रही। हथीन से आये एक युवक ने कहा कि लड़ाई-झगड़े के मामले में आरोपियों ने उसके पिता की हत्या कर दी।

पुलिस में शिकायत देने के बावजूद भी आरोपियों को अभी तक गिरफ्तार नही किया गया है। इसके अलावा अन्य लोगों ने भी अपनी-अपनी शिकायतें देकर गृहमंत्री से समस्या का निदान करने बारे अनुरोध किया। गृहमंत्री ने आये सभी लोगों को कहा कि अनिल विज बैठा है, उनकी सभी शिकायतों पर कार्रवाई होगी।


इस मौके पर आशा वर्कर्स यूनियन के पदाधिकारियों ने अपनी मांगों से सम्बन्धित एक ज्ञापन गृहमंत्री को सौंपा। गृहमंत्री ने आशा वर्कर्स यूनियन को आश्वस्त किया कि उनकी मांगों पर उचित कार्रवाई की जाएगी।


इस मौके पर डीएसपी रजनीश कुमार, सचिव राजेश कुमार, मंडल प्रधान अजय पराशर, भाजपा नेता रवि सहगल, अनिल कौशल, विजेन्द्र चौहान सहित अन्य पदाधिकारी, कार्यकर्ता व गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Exit mobile version