ऊना / 21 मई / न्यू सुपर भारत न्यूज़
लॉकडाउन में कर्त्तव्यनिष्ठा से ड्यूटी करने पर जिला ऊना में चार होमगार्ड जवानों को सम्मानित किया गया। उपायुक्त ऊना संदीप कुमार ने इन चारों होमगार्ड जवानों को अपने कार्यालय में बुलाकर भेंट स्वरूप प्रोत्साहन राशि देकर सम्मानित किया। डीसी संदीप कुमार ने कहा कि ईमानदारी के साथ अपने कर्तव्य का निर्वहन करने वाले जवानों को सम्मानित किया गया है।
उन्होंने बताया कि तीन दिन पहले जब वह भदसाली में यात्रियों को दिए तैयार किए जा रहे खाने का निरीक्षण करने के बाद साइकिल से वापस ऊना आ रहे थे, तो घालूवाल चौक पर नाकाबंदी के दौरान ड्यूटी कर रहे होमगार्ड जवानों ने उन्हें रोका और उनसे वही सवाल किए जो कर्फ्यू के दौरान किसी भी आम आदमी से किए जाते हैं। होमगार्ड जवानों ने आईडी कार्ड मांगा व कर्फ्यू पास दिखाने के लिए कहा। डीसी ऊना ने होमगार्ड जवानों की ईमानदारी व कर्त्तव्यनिष्ठा से ड्यूटी करने पर इनकी सराहना की।