April 4, 2025

कुल्लू में खाद्यान्न की होम डिलीवरी: डाॅ. ऋचा वर्मा

0

कुल्लू / 29 मार्च / एन एस बी न्यूज़

उपायुक्त डाॅ. ऋचा वर्मा ने बताया कि रविवार से कुल्लू तथा इसके आस-पास के क्षेत्रों में लोगों को राशन की डिलीवरी उनके घर-द्वार तक करने की व्यवस्था की गई है। इसके लिए जिला प्रशासन ने क्षेत्रवार दुकानदारों को चिन्हित किया है और उपभोक्ताओं को उनके मोबाईल नम्बर भी जारी किए गए हैं। उन्होंने कहा कि प्रशासन ने यह कदम इसलिए उठाया है ताकि लोग निषेधाज्ञा के दौरान भी घरों से बाहर न निकले और कोरोना को रोकने के सरकार और जिला प्रशासन के प्रयासों में योगदान करें। उन्होंने कहा कि राशन की होम डिलीवरी के अच्छे परिणाम देखने को मिल रहे हैं और लोगों का दुकानों में आना काफी कम हुआ है। इसके लिए लोगों को 24 घण्टे पहले अपना आर्डर संबंधित दुकानदार को देने को कहा गया है।

इसी प्रकार, रविवार से कुल्लू व साथ लगते क्षेत्रों में उपभोक्ताओं को फल व सब्जियों की ऑटो के माध्यम से आपूर्ति करनी शुरू की गई है। उन्होंने कहा कि ऑटो को इसलिये चुना गया, ताकि वे कुल्लू की संकरी गलियों तक पहुंच कर लोगों को घर-द्वार के समीप सब्जी इत्यादि उपलब्ध करवा सके। इसके लिए ऑटो चालकों को सेनेटाईजर, माॅस्क और दस्ताने इस्तेमाल करने को कहा गया है। उन्होंने कहा कि सब्जी की दुकानों पर आज लोगों की आवाजाही काफी कम रही और ऑटो चालकों को भी काम मिल गया।

डाॅ. ऋचा वर्मा ने जिलावासियों से एक बार फिर अपील की है कि वे जहां है, वहीं पर रहे। अपने घरों को न छोड़े। जिला के विभिन्न भागों में जो प्रवासी मजदूर हैं वे भी अपने गंतव्यों को पैदल जाने की कोशिश न करें। हालांकि अत्यावश्यकता पर अनुमति प्रदान की जा रही है।  

उन्होंने कहा कि प्रवासी मजदूरों को तथा अन्य जरूरतमंदों को जिला प्रशासन द्वारा एक-एक माह का निःशुल्क खाद्यान्न प्रदान किया जा रहा है। पिछले दो दिनों के दौरान 1191 जरूरतमंद लोगों को लगभग आठ टन अनाज वितरित किया गया है और जहां कहीं पर भी जरूरतमंद व्यक्ति अथवा परिवार की पहचान हो रही है, उसे तुरंत से खाद्यान्न प्रदान किया जा रहा है।

उपायुक्त ने कहा कि जिला में दो फूड हैल्पलाईन नम्बर जारी किए गए हैं। ये नम्बर 9816521438 जो जिला नियंत्रक खाद्य, नागरिक व आपूति का है और दूसरा नम्बर उनके अधीक्षक का 9418660444 है। जरूरतमंद लोगों को इन नम्बरों पर सम्पर्क करने को कहा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *