November 24, 2024

गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि अम्बाला कैंट में सबडिवीजन बनने के बाद लघु सचिवालय भवन बनाने का किया काम

0

अम्बाला / 13 जुलाई / न्यू सुपर भारत

गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने बुधवार को अम्बाला छावनी में बनाये गये नवनिर्मित लघु सचिवालय का अवलोकन किया और सम्बन्धित अधिकारियों को बेहतर समन्वय बनाकर व्यवस्थाओं को और अधिक बेहतर तरीके से संचालित करने बारे निर्देश दिये।


गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि अम्बाला कैंट में सबडिवीजन बनने के बाद लघु सचिवालय भवन बनाने का काम किया गया है और यहां पर 19 कार्यालय शिफ्ट हो चुके हैं, जिनमें एसडीएम, तहसीलदार, डीएसपी, सेल टैक्स, एक्साईज व अन्य शामिल हैं। यहां पर निरीक्षण के दौरान उन्होंने देखा कि अधिकतर कार्यालय शिफ्ट हो चुके हैं।

इस दौरान सफाई, पेयजल व लिफ्ट ठीक प्रकार से चल रही है, ऐसी कुछ समस्याएं उन्होंने यहां पर पाई और उसके निपटान बारे उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये हैं। पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने यह भी कहा कि यहां पर लाइब्रेरी का निर्माण करते हुए व्यापक जगह रखी गई है,

जिसका मुझे ज्ञान था। अम्बाला और आस-पास के क्षेत्रों के विद्यार्थी यहां पर आकर हायर पोस्ट व हायर एग्जाम के लिये पढ़ाई करते हैं। लडक़े व लड़कियों के लिये अलग से व्यवस्था की गई है। जब मैं लाइब्रेरी में गया तो पूरा कमरा भरा हुआ था। मुझे गर्व का अहसास हो रहा है कि अम्बाला छावनी व आस-पास के क्षेत्रों के युवा यहां आकर हायर पोस्ट व एग्जाम के लिये पढ़ाई करते हैं। लाइब्रेरी से सम्बन्धित विद्यार्थियों की जो भी समस्या होगी, उसे दूर करने का काम किया जाएगा।

गृहमंत्री ने इस मौके पर यह भी कहा कि निरीक्षण के दौरान पूरे लघु सचिवालय में सफाई व्यवस्था को दुरूस्त करने बारे चर्चा की गई है। मैन्यूअल तरीके से पूरे भवन में सफाई करना मुश्किल है। जिस प्रकार से एयरपोर्ट पर मशीनों के माध्यम से सफाई होती है, उसी तर्ज पर यहां पर सफाई हो, इस बारे अधिकारियों को कहा गया है। भवन प्रेरणात्मक बने, इसके लिये यहां पर महापुरूषों के चित्र भी लगाए जाएं।


बॉक्स:- गृहमंत्री ने इस मौके पर लाइब्रेरी का निरीक्षण करते हुए यहां पर उपस्थित युवाओं से भी बातचीत की और उन्हें यहां पर किसी प्रकार की कोई परेशानी तो नही है, इस बारे भी जाना। उन्होंने युवाओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि मेहनत करो, अम्बाला के बच्चे हिन्दुस्तान की टॉप पोस्टों पर जाएं, उन्हें यहां पर लाइब्रेरी से सम्बन्धित हर सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी।


बॉक्स:- गृहमंत्री ने निरीक्षण के दौरान सभी तलों पर जाकर यहां पर स्थापित किये गये कार्यालयों का निरीक्षण किया और उपायुक्त को कहा कि जो भी कार्यालय यहां पर शिफ्ट हो चुके हैं, उनके लिये पर्याप्त जगह की व्यवस्था करवाएं। उन्होंने बेसमेंट में जाकर पार्किंग की व्यवस्था की जानकारी भी ली। एसडीएम से उन्होंने यहां पर कितनी गाडिय़ों की पार्किंग की जा सकती है,

उसे बारे जाना। यहां पर उन्होंने सफाई व्यवस्था के दृष्टिगत नगर परिषद के सचिव के साथ-साथ अन्य सम्बन्धित को निर्देश दिये कि यहां पर सफाई व्यवस्था दुरूस्त होनी चाहिए, इसके लिये बेहतर व्यवस्था बनाकर, इस कार्य को करवाना सुनिश्चित करें।

उन्होंने एसडीएम को भी कहा कि सफाई व्यवस्था का कार्य नियमित रूप से होना चाहिए। उन्होंने निरीक्षण के दौरान सरल केन्द्र, तहसील कार्यालय, डीएसपी कार्यालय, सेल टैक्स, पशुपालन कार्यालय, लेबर कमीश्नर कार्यालय, डीएफएससी कार्यालय के साथ-साथ अन्य कार्यालयों का भी अवलोकन किया।

उन्होंने यहां पर अपने कार्यों के लिये आये कुछ लोगों से बातचीत भी की और उन्हें अपने कार्यों को करवाने में किसी प्रकार की दिक्कत तो नही आ रही, इसकी भी जानकारी हासिल की। गृहमंत्री ने इस मौके पर एसडीएम को भी निर्देश दिये कि यहां पर लोगों के बैठने के लिये व्यवस्था है, वहां पर पर्याप्त कुर्सियों का भी प्रबन्ध करवाएं।

तहसील कार्यालय का निरीक्षण करते हुए उन्होंने जमाबंदी से सम्बन्धित जानकारी भी हासिल की। सम्बन्धित कर्मचारी से कितनी जमाबंदी प्रतिदिन हो रही हैं, उसकी भी जानकारी ली और रजिस्टर का भी अवलोकन भी किया। उन्होंने इस दौरान लोक निर्माण विभाग के अधीक्षक अभियंता को फर्श से सम्बन्धित टायलों व एक तल पर सीलिंग से सम्बन्धित विषय पर इन कार्यों को दुरूस्त करने के निर्देश दिये।


बॉक्स:- निरीक्षण के दौरान गृहमंत्री ने वन विभाग के अधिकारियों को टांगरी के नजदीक व गांधी ग्राउंड में साईकिल ट्रैक के दोनो तरफ पेड़-पौधे लगाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि यहां पर ऐसे पौधे लगाए जाएं जिनकी ग्रोथ जल्दी हो। एएफएसओ कार्यालय के स्थापित होने की उन्होंने बधाई देते हुए कहा कि इस कार्यालय के यहां स्थापित होने से लोगों को काफी फायदा मिलेगा। पहले लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था।

गृहमंत्री ने लोक निर्माण विभाग के इलेक्ट्रिशियन विंग के कार्यकारी अभियंता को निर्देश दिये कि जहां पर भी भवन पर एग्जॉस्ट फैन लगाए जाने हैं, उस कार्य को भी करें। निरीक्षण के दौरान उन्होंने भवन में स्थापित शौचालयों का भी अवलोकन किया। लाइब्रेरी में पेयजल की समस्या को लेकर उन्होंने विद्यार्थियों को कहा कि उनकी समस्या का प्राथमिकता के आधार पर समाधान किया जाएगा।


इस मौके पर उपायुक्त विक्रम सिंह, अतिरिक्त उपायुक्त सचिन गुप्ता, एसडीएम डा0 बलप्रीत सिंह, डीएसपी रामकुमार, डीएसपी जोगिन्द्र शर्मा, अधीक्षक अभियंता सुखबीर, अधीक्षक अभियंता विनय बरनवाल, एलडीएम पुनीत, जिला कार्यक्रम अधिकारी मनीषा गागट, सुरेन्द्र तिवारी, बिजेन्द्र चौहान, आशीष गुलाटी, बीएस बिन्द्रा, रवि सहगल, अभिकांत वत्स, श्याम अरोड़ा, बृज भूषण कौशिक, पुनीत सरपाल, सुरेश सौदा, विशाल टांगरी सहित अन्य अधिकारी व गणमान्य लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *