‘Surla Sangam-The Beginning-Aapke Aa Jaane Se’ सांस्कृति कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पंहुचे गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री Anil Vij
अम्बाला / 19 जून / न्यू सुपर भारत
गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि जिंदगी बहुत व्यस्त हो गई है। हम सब सुबह से शाम तक अपनी-अपनी जिम्मेदारियां का निर्वाह करने में लगे रहते हैं। हमारा जीवन सुखमय हो, इसके लिये हम प्रयास भी करते हैं लेकिन हम सब कुछ करते हुए भी भूल जाते हैं कि मन की भी कोई खुराक है। मनोरंजन चाहिए। आज यहां पर स्वर लहरियों में डूबकर आप सब आनन्दित हो गये हैं और मैं तो चाहता हूं कि हिन्दुस्तान के शहर-शहर में इस प्रकार के कार्यक्रम होने चाहिएं। लोग हंसते रहें, मुस्कुराते रहें, नाचते रहें, यही मेरी इच्छा है।
गृहमंत्री आज पुलिस लाईन डीएवी स्कूल के सभागार में आयोजित ‘सुरीला संगम-द बिगनिंग-आपके आ जाने से’ सांस्कृति कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पंहुचे थे। कार्यक्रम का शुभारम्भ सरस्वती माता के समक्ष दीप प्रज्जवलित करके किया गया। इस मौके पर उनके साथ स्थानीय विधायक असीम गोयल नन्यौला भी मौजूद रहे।
गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने यहां पर आयोजकों द्वारा आयोजित कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए कहा कि यहां पर कलाकारों द्वारा जितनी भी प्रस्तुतियां दी गई हैं, वे काफी उम्दा हैं तथा उच्च श्रेणी की हैं। संगीत व कला की दृष्टि से यहां पर जितनी भी प्रस्तुतियां दी गई हैं, वह बहुत ही बेहतरीन हैं। उन्होंने इस मौके पर यह भी कहा कि इस तरह के कार्यक्रम आयोजकों द्वारा भविष्य में भी हों, ऐसी वे उम्मीद करते हैं। ऐसे कार्यक्रम आयोजित होने से कलाकारों को अपनी कला निखारने का बेहतरीन प्लेटफार्म भी मिलता है।
इस मौके पर अम्बाला शहर के विधायक असीम गोयल नन्यौला ने भी आयोजकों द्वारा यहां पर आयोजित किये गये कार्यक्रम की सराहना की और कहा कि संगीत व कला से जुड़े सभी लोगों को यहां से सीखने को मिलेगा। कलाकारों द्वारा जो प्रस्तुतियां यहां पर दी गई हैं, वह काफी सराहनीय हैं। उन्होंने कहा कि भागदौड़ भरी इस जिंदगी में मनोरंजन ही एक ऐसा माध्यम है, जिसके माध्यम से हमें काफी आनन्द की अनुभूति होती है। यहां पर कलाकारों द्वारा दी गई प्रस्तुति से सभी चकित हुए हैं।
कार्यक्रम के दौरान 40 से 50 कलाकारों द्वारा संगीत से जुड़ी विभिन्न प्रस्तुतियां दी गई। डूइट गीतों का सभी ने आनन्द उठाया तथा समय-समय पर उपस्थित लोगों ने तालियां बजाकर कलाकारों का उत्साहवर्धन भी किया।
इस मौके पर कलाकारों द्वारा ‘तुम पास आए, यूं मुस्कुराए, छुप गये सारे नजारे ओए क्या बात हो गई, आपके आ जाने से-आपके आ जाने से, कागज-कलम-दवात ला-लिख दूं तेरे नाम मैं, हमसफर मेरे हमसफर, तुम मिले प्यार से मुझे जीना गंवार हुआ, महबूब मेरे महबूब मेरे, तु चीज बड़ी है मस्त-मस्त’ सहित अन्य बेहतरीन प्रस्तुतियां दी गई। इस मौके पर आयोजक अश्विन ग्रोवर, राधिक ग्रोवर, चीफ पैट्रन जगदीप ढांडा व अन्य द्वारा मुख्य अतिथि गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज व विशिष्ट अतिथि विधायक असीम गोयल को शॉल व स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका भव्य अभिनदंन किया गया।
इस मौके पर मंडलायुक्त रेनू एस. फुलिया, एसडीएम हितेष कुमार, नगराधीश मुकुंद, सीईओ जिला परिषद जगदीप ढांडा, बंतो कटारिया, जनरल पोस्ट मास्टर रंजू प्रसाद, राजिन्द्र विज, डीएसपी जोगिन्द्र शर्मा, संजीव गोयल टोनी, एसएस प्रसाद, राजीव डिम्पल, शैली खन्ना, संजीव वालिया, सुरेन्द्र तिवारी, अरविन्द सिकरी, अर्पित अग्रवाल, किरण आंगरा, डा0 नवीन गुलाटी, डिवीजनल फारेस्ट अधिकारी हैरतजीत कौर, रिषभ अग्रवाल सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।