शिमला / 11 नवंबर / न्यू सुपर भारत
दिवाली पर दमकल कर्मचारियों की छुट्टियां रदद कर दी गई हैं। कर्मचारियों से शिफ्ट में सेवाएं ली जाएंगी। एहतियात के तौर पर प्रदेश के भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में पानी की पाइपें बिछा दी गई हैं। दमकल कर्मियों के साथ होमगार्ड के जवान भी सुरक्षा बंदोबस्त में तैनात किए गए हैं।
शहरों में चयनित पटाखा बाजारों में दो अग्निशमन वाहन और एक दर्जन कर्मचारी तैनात रहेंगे। विभाग ने पांच हजार दमकल कर्मियों की ड्यूटी लगाई है। इसके अलावा होमगार्ड के जवान भी दमकल कर्मियों के साथ मुस्तैद रहेंगे। प्रदेश में हर वर्ष दिवाली के दौरान आगजनी के कारण करोड़ों रुपये की संपत्ति नष्ट होती है।