सभी अधिकारियों और कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द,जानिए पूरा मामला
शिमला / 14 दिसंबर / न्यू सुपर भारत
हिमाचल प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र के चलते शिक्षा विभाग ने 13 से 23 दिसंबर तक छुट्टियों पर रोक लगा दी है. उच्च और बुनियादी शिक्षा निदेशालय ने भी बुधवार को निर्देश जारी कर 19 दिसंबर से शीतकालीन सत्र शुरू होने के कारण प्रस्तावित छुट्टियों और यात्रा पर प्रतिबंध लगा दिया है। विभागीय आदेशों के अनुसार इसके अधीन कार्यरत अधिकारियों व कर्मचारियों को शीतकालीन सत्र के रविवार सहित अन्य छुट्टियों पर भी बुलाया जा सकता है।
शिक्षा विभाग से संबंधित विधानसभा में उठाए गए सभी सवालों के तुरंत जवाब देने की भी मांग की. ईडी ने आदेश दिया है कि विभाग से संबंधित सभी सवालों के जवाब देने के लिए जिम्मेदार सभी संबंधित अधिकारी शीतकालीन सत्र के दौरान तैयार रहें। अधिकारियों को सभी प्रकार की जानकारी तक पहुंच होनी चाहिए। कहा गया कि इस दौरान विभाग की प्रत्येक शाखा से कम से कम एक अधिकारी को प्रतिदिन सुबह 8.30 बजे कार्यालय में रहना होगा. पुलिस अधिकारियों को शाम 5 बजे के बाद भी अपने कार्यालयों में रहने के लिए कहा गया।