Site icon NewSuperBharat

भीषण गर्मी और लू को देखते हुए स्कूलों में छुट्टियां बढ़ाई 

लखनऊ / 14 जून / न्यू सुपर भारत ///

भीषण गर्मी और लू को देखते हुए यूपी के सरकारी स्कूलों में गर्मी की छुट्टियां बढ़ा दी गई हैं। भीषण गर्मी को देखते हुए आठवीं कक्षा तक सरकारी स्कूलों में छुट्टियां बढ़ा दी गई हैं। स्कूल की गर्मी की छुट्टियाँ 28 जून तक बढ़ा दी गई हैं। 8वीं तक के स्कूल 28 जून तक बंद रहेंगे. शिक्षक संगठन गर्मी को देखते हुए छुट्टियां बढ़ाने की मांग कर रहे थे। बता दें कि इससे पहले स्कूल 18 जून से खुलने वाले थे। बेसिक शिक्षा महानिदेशक कंचन वर्मा ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है. आपको बता दें कि निजी स्कूलों की गर्मी की छुट्टियां 30 जून तक हैं.

दरअसल, यूपी में इन दिनों मौसम काफी गर्म है। मौजूदा स्थिति यह है कि लोग सड़कों पर निकलने से बचते हैं। मौसम विभाग का भी अनुमान है कि एक हफ्ते तक राहत की उम्मीद नहीं है. इसकी वजह मानसून में देरी है. ताजा पूर्वानुमान में कहा गया है कि 21 जून को मानसून के पूर्वांचल में प्रवेश करने की संभावना है। इसके बाद 4-5 दिनों के अंदर यह पूरे राज्य में फैल सकता है.

Exit mobile version