Site icon NewSuperBharat

भीषण गर्मी के चलते इन स्कूलों में छुट्टी का ऐलान

ऊना / 26 मई / राजन चब्बा

हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना में भीषण गर्मी हो रही है। मौसम विभाग ने लू को लेकर येलो अलर्ट भी जारी किया है. इस बीच, स्कूली बच्चों को भी गर्मी के कारण कठिन परिस्थितियों का सामना करना पड़ रहा है। पिछले कुछ दिनों से तापमान 43 डिग्री सेल्सियस से ऊपर बना हुआ है. जिला में भीषण गर्मी और लू के अलर्ट को देखते हुए ऊना जिला के सभी प्राइमरी और प्री प्राइमरी सरकारी और निजी स्कूल 2 दिन 27,28 मई को बंद रहेंगे।

बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन ने ये आदेश जारी किये हैं. बता दें की उच्च तापमान को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग और आपदा प्रबंधन विभाग ने भी एडवाइजरी जारी की है। लोगों को गर्मी के संपर्क में आने से बचने की सलाह दी गई है। जिला ऊना में आगामी दो दिन 27,28 मई को प्राइमरी व प्री प्राइमरी स्कूलों में छुट्टी का एलान कर दिया गया है. बता दें की ये आदेश उपायुक्त ऊना जतिन लाल ने जारी किये हैं.

Exit mobile version