शिमला / 21 जनवरी / न्यू सुपर भारत
हिमाचल प्रदेश में 22 जनवरी (सोमवार) को छुट्टी रहेगी क्योंकि अयोध्या में रामलला प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। राज्य के सभी सरकारी कार्यालय और स्कूल-कॉलेज कल पूरे दिन बंद रहेंगे।
शिमला में राम मंदिर की अखंड ज्योत जलाने के साथ ही रविवार को रामचरितमानस का 24 घंटे का पाठ शुरू हो गया। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने यहां छुट्टी की घोषणा की है.
सुक्खू ने कहा कि राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की जा रही है और राम किसी विशेष राजनीतिक दल के नहीं हैं. यही इस देश की संस्कृति है. हिमाचल प्रदेश देवी-देवताओं की भूमि है और आज भी वे भगवान राम का आशीर्वाद लेने के लिए राम मंदिर आते हैं।
इससे पहले पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने 22 जनवरी को प्रदेश में छुट्टी का अनुरोध किया था.