सुजानपुर / 3 मार्च / अनूप
राष्ट्रीय स्तरीय होली मेले को अभी लगभग 20 दिन शेष है लेकिन व्यापारियों ने चौगान मे डेरा डालना शुरु कर दिया है ।झूलो के एक व्यापारी पिछले होली मेले के समय से ही चौगान मे डेरा डाले हुए हैं बीते बर्ष जब होली मेले का आरंभ हुआ था ठीक उसी समय कोरोना महामारी ने भी दस्तक दे दी थी जिसके चलते प्रशासन को मेला जल्दी खत्म करना पड़ा था जिसके चलते कुछेक व्यापारी लोकडौन के चलते चौगान मे ही रहे थे उनमें से एक दो व्यापारी अभी भी सुजानपुर चौगान मे डेरा डाले हुए थे।बीते दिन ही कुछेक झूला व्यापारी भी सुजानपुर चौगान मे पहुँच गए हैं ओर होली मेले का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे है