Site icon NewSuperBharat

हिसार मंडलायुक्त चंद्रशेखर व उपायुक्त डॉ. बांगड़ ने सरकारी सरप्लस भूमि का किया निरीक्षण

टोहाना / 2 अप्रैल / न्यू सुपर भारत

हिसार मंडलायुक्त चंद्रशेखर व उपायुक्त डॉ. नरहरि सिंह बांगड़ ने अधिकारियों की एक टीम के साथ टोहाना सहित जिला के विभिन्न क्षेत्रों में सरकारी सरप्लस भूमि (सरकारी भ_ों की भूमि) का निरीक्षण किया। इससे पहले हिसार मंडलायुक्त चंद्रशेखर ने बलियाला रेस्ट हाउस टोहाना में अधिकारियों की एक बैठक की अध्यक्षता की और सरकारी भूमि में अवैध कब्जे न हो, इसके लिए संबंधित विभाग के अधिकारी पुख्ता प्रबंध करने के निर्देश दिए। उन्होंने सरकारी व अद्र्ध सरकारी भ_ा भूमि/सरप्लस भूमि आदि क्षेत्रों में खाली पड़ी भूमि पर पर्यावरण संरक्षण के लिए अधिक से अधिक पेड़ पौधो लगाने के लिए मार्गदर्शन किया।


हिसार मंडलायुक्त चंद्रशेखर ने उपायुक्त डॉ. बांगड़, एसडीएम गौरव अतिल, कार्यकारी अभियन्ता मंदीप बेनीवाल सहित जल सेवाएं मंडल, तहसीलदार विजय मोहन सियाल, गोपीचंद, रामचंद्र, एसडीओ संजीव सिंगला, मार्केट कमेटी सचिव सतबीर आदि अधिकारियों के साथ भूमि, सरकारी सरप्लस भूमि (सरकारी भ_ो की भूमि) का अवलोकन किया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।

उन्होंने बताया कि सिंचाई विभाग के अधीन कुल 149.62 एकड़ सरकारी भ_ों की भूमि जोकि जिला फतेहाबाद में 15 विभिन्न स्थानों पर स्थित है, जिनका निरीक्षण किया गया है। निरीक्षण में पाया की वर्तमान में यह भूमि वन विभाग के नियंत्रण में और उक्त भूमि में 10-12 साल पुरानी वृक्षारोपण है।


इस मौके पर कार्यकारी अभियन्ता मंदीप बेनीवाल ने बताया की सरकार ने भाखड़ा नहर प्रणाली जो कि वर्ष 1952-55 के समय बनाई गई थी, उस समय ईटों के लिए विभिन्न स्थानों पर सरकारी भ_े लगाए गए थे, जिसके लिए यह भूमि अधिग्रहण की गई थी।

हिसार मंडलायुक्त चंद्रशेखर ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए की उक्त सरकारी भूमि की सख्ती से निगरानी रखी जाए, ताकि कोई बाहरी व्यक्ति द्वारा अतिकम्रण ना हो व अधिकारियों से उपरोक्त भूमि के सर्वोतम उपयोग बारे सुझाव मांगे गये।

Exit mobile version