हिमकेयर योजना में पंजीकृत लाभार्थी 20 जून तक रिन्यू करवा सकते हैं स्वास्थ्य कार्ड
मंडी / 11 जून / न्यू सुपर भारत
हिमकेयर योजना में पंजीकृत लाभार्थी 20 जून तक अपना स्वास्थ्य कार्ड का नवीकरण (रिन्यू) करवा सकते हैं। विभाग की वेबसाइट डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू डॉट एचपीएसबीवाईएस डॉट कॉम पर ऑनलाइन हिमकेयर स्वास्थ्य कार्ड रिन्यू करवाया जा सकता है। यह जानकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. देवेंद्र शर्मा ने दी। उन्होंने कहा कि जिन लाभार्थियों की हिमकेयर कार्ड पॉलिसी की अवधि एक महीने की छूट अवधि के साथ अब समाप्त हो गई है, वे 20 जून तक अपना कार्ड रिन्यू करवा लें।
उन्होंने कहा कि यदि लोगों को वेबसाइट पर ऑनलाईन फॉर्म भरने में सहज न हों तो वे लोकमित्र केंद्र के जरिए भी कार्ड रिन्यू करवा सकते हैं। सेवानिवृत्त, पैंशनधारी एवं सरकारी कर्मचारी (पति-पत्नी) हिमकेयर योजना में नहीं आते, लेकिन वे अपने बच्चे जो 25 वर्ष से अधिक आयु के हैं, के कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं।
जानकारी के लिए मोबाइल 98162-55492 पर करें कॉल
उन्होंने कहा कि इस सम्बन्ध में किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए हिमाचल प्रदेश स्वास्थ्य बीमा योजना सोसायटी के जिला समन्वयक विकास कुमार से उनके मोबाइल 98162-55492 पर सम्पर्क किया जा सकता है।