कोविड के कारण अनाथ हुए बच्चों का बना हिमकेयर कार्ड
ऊना / 26 मार्च / न्यू सुपर भारत
हरोली विधानसभा क्षेत्र के तहत कोविड के कारण अनाथ हुए लोअर बढे़ड़ा के आर्यन और सुमन प्रीत का हिमकेयर कार्ड बना दिया गया है। इस बारे जानकारी देते उपायुक्त ऊना राघव शर्मा ने बताया कि इन बच्चों की माता का कोविड की चपेट में आने से देहांत हो गया तथा यह बच्चें पहले ही अपने पिता को ह्रदय घातक के कारण खो चुके थे।
उन्होंने बताया कि माता पिता की मृत्यु के पश्चात इनके करीबी कर्मी देवी द्वारा बच्चों की देखभाल की जा रही है। उन्होंने बताया कि महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा कर्मी देवी को इन बच्चों के पालन पोषण के लिए 2500-2500 रूपये सहायता राशि प्रदान की जा रही है।राघव शर्मा ने बताया कि हिमकेयर योजना के अंतर्गत अस्पताल में दाखिल होने पर पांच लाख रूपये तक के निःशुल्क इलाज की सुविधा का प्रावधान है।