December 26, 2024

हिमाचल का जवान शहीद : शहीद बेटे से लिपट कर रो पड़ी माँ

0
शहीद शुभम धीमान

शहीद शुभम धीमान

जवाली / 4 अगस्त / शिबू ठाकुर  /

शहीद शुभम धीमान की दुर्घटना में मौत : जवाली विधानसभा क्षेत्र की पंचायत ढोल के दुराना गांव के शुभम धीमान शहीद हो गए हैं. प्राप्त जानकारी अनुसार शुभम धीमान 14 डोगरा रेजीमेंट में सेवाएं दे रहे थे, एक दुखद सड़क दुर्घटना में शहीद हो गए हैं। शुभम धीमान लेह में अपनी ड्यूटी पर तैनात थे और शुक्रवार शाम को उनकी गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसके कारण उनकी जान चली गई। लेह से शहीद के पार्थिव देह को जम्मू लाया गया जहां से आज शहीद की पार्थिव देह को सेना की गाड़ी से  पैतृक गांव बकाण लाया गया। शुभम धीमान अभी डेढ़ महीना  पहले ही छुट्टी काटकर वापिस ड्यूटी गया था।

पारिवारिक पृष्ठभूमि और निजी जीवन

शुभम धीमान के पिता, स्वर्गीय रूमाल सिंह, भी सेना में थे और हाल ही में उनका निधन हुआ था। शुभम के परिवार में उनकी माँ संतोष देवी, जो 53 साल की हैं, और बड़ा भाई पंकज कुमार शामिल हैं। पंकज कुमार वर्तमान में लखनऊ में प्राइवेट नौकरी कर रहे हैं। शुभम अभी अविवाहित थे।

सेना की ओर से सूचना और अंतिम संस्कार

शुभम धीमान के चाचा, कैप्टन सतीश धीमान और दूसरे चाचा सूबेदार मेजर (रिटायर्ड) जोगिंद्र धीमान ने बताया कि सेना ने दुर्घटना की जानकारी रात को दी थी, लेकिन शहीद होने की सूचना शनिवार सुबह मिली। आज शाम 3 बजे पार्थिव देह पैतृक गांव पहुंची। 

शुभम धीमान अमर रहे के नारों से प्यूरा क्षेत्र गुंजायमान हो गया। अंतिम धाम  पर 14 डोगरा बटालियन द्वारा सलामी दी गई। साथ ही शहीद के भाई पंकज ने मुखाग्नि दी। क्षेत्र के तमाम लोगों ने नम आंखों से विदाई दी। वहीं प्रशासन की तरफ से डीएसपी ज्वाली वीरी सिंह,एसएचओ ज्वाली प्रीतम जरियाल, तहसीलदार ज्वाली, नायब तहसीलदार कोविन्द्र चौहान,उपप्रधान पंचायत डोल साधुराम राणा, भाजपा नेता संजय गुलेरिया, पूर्व विधायक अर्जुन ठाकुर ,मेजर पीसी आजाद,कैप्टन दूनी सिह,सूबेदार मेजर अवतार सिंह पठानिया, सतपाल शास्त्री,कैप्टन जगदीश राणा पंचायत प्रधान हारचकियाँ तिलक राज,प्रधान पंचायत परगोड़ हेमराज सहित साथ स्थानीय पंचायतों के प्रधानों सहित सैकड़ों लोगों ने नम आंखों से  शहीद को श्रद्धांजलि दी।

खोजी कुत्तों के साथ सर्च ऑपरेशन जारी,45 लोगों का कोई सुराग नहीं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *