Site icon NewSuperBharat

हिमाचल के नव-निर्वाचित विधायक इस दिन लेंगे शपथ

शिमला / 19 जुलाई / न्यू सुपर भारत ///

हिमाचल प्रदेश के तीन नए विधायक 22 जुलाई को विधानसभा में शपथ लेंगे। इन्हें विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया पद और गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे।

कांगड़ा जिले की देहरा विधानसभा सीट से मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की पत्नी कमलेश ठाकुर, नालागढ़ से बावा हरदीप सिंह, और हमीरपुर से भाजपा के नए विधायक आशीष शर्मा ने इन सीटों पर जीत हासिल की है.

इनकी शपथ ग्रहण के दौरान मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू और विपक्षी नेता जयराम ठाकुर भी मौजूद रहेंगे। कमलेश ठाकुर ने 9399 मतों के अंतर से चुनाव जीता, जबकि हरदीप बावा ने 8990 और आशीष शर्मा ने 1571 मतों से विजय प्राप्त की। इससे हिमाचल विधानसभा में अब कांग्रेस के 40 और भाजपा के 28 विधायक होंगे।

बता दें कि इन तीन सीटों पर पूर्व निर्दलीय विधायकों ने 22 मार्च को इस्तीफा दिया था और 23 मार्च को केएल ठाकुर, आशीष शर्मा और होशियार सिंह ने बीजेपी में शामिल हो गए थे। इसी कारण इन तीन सीटों पर उपचुनाव आयोजित हुआ था।

Exit mobile version