हिमाचल के डॉ. संजय कुमार ने हिमाचल का नाम किया रोशन, विदेश में हासिल की डॉक्टरेट की उपाधि
हमीरपुर / 17 जनवरी / रजनीश शर्मा /
हिमाचल प्रदेश के रहने वाले डॉ संजय कुमार ने विदेश में अपनी कड़ी मेहनत और लगन से बड़ी उपलब्धि हासिल की है। उन्होंने चेक गणराज्य स्थित साउथ बोहेमिया यूनिवर्सिटी से पीएचडी की उपाधि प्राप्त कर प्रदेश और देश का नाम रोशन किया है। उनके शोध का विषय “थिन नैनोस्ट्रक्चर्ड फिल्म्स विद बायो-एप्लिकेशन पोटेंशियल” था, जो नैनो टेक्नोलॉजी और बायोसेंसिंग के क्षेत्र में नए आयाम स्थापित करता है। डॉ. संजय कुमार ने अपने पीएचडी के दौरान न केवल शोध कार्य में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया बल्कि चेक गणराज्य, जर्मनी, फ्रांस, नीदरलैंड्स, ऑस्ट्रिया, हंगरी, स्विट्ज़रलैंड और पोलैंड जैसे कई देशों की यात्राएं कीं और अपने क्षेत्र में कई नए अनुभव भी अर्जित किए।
डॉ संजय कुमार ने पीएचडी करने से पहले डॉ दिनेश पाठक के मार्गदर्शन में एमफिल भौतिकी पूरी की थी। इस दौरान उन्होंने (थिन फिल्म) पर सोलर एप्लिकेशन से जुड़े शोध कार्य में भी अपनी विशेषज्ञता विकसित की। अब डॉ संजय कुमार स्वीडन में पोस्ट-डॉक्टोरल साइंटिस्ट के रूप में नई पारी शुरू करने जा रहे हैं। उनकी यह उपलब्धि न केवल हिमाचल प्रदेश बल्कि पूरे भारत के युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत है।
उनकी इस सफलता पर उनके परिवार, दोस्तों और स्थानीय लोगों ने गर्व जताया है। डॉ संजय कुमार ने कहा यह सब मेरे परिवार, शिक्षकों और दोस्तों के समर्थन से संभव हुआ है।उन्होंने कहा कि मेरी कोशिश रहेगी कि मैं अपने काम से देश और हिमाचल का नाम और ऊंचा कर सकूं। प्रदेश के देहरा क्षेत्र के इस होनहार युवा की कहानी उन सभी छात्रों के लिए प्रेरणा है ।