प्रदेश में मौसम खराब,इस दिन से मौसम साफ रहने के आसार
शिमला / 13 मार्च / न्यू सुपर भारत
हिमाचल प्रदेश की चोटियां एक बार फिर बर्फ से ढक गई हैं. लाहौल-स्पीति और कुल्लू जिले में पिछले तीन दिनों से मौसम बदला हुआ है। ऊपरी लाहौल में बुधवार को बर्फबारी हुई। कुल्लू और मनाली के निचले इलाकों में मौसम खराब है।
इसके असर से तापमान फिर गिर गया। हालांकि मनाली- केलंग मार्ग पर फोर बाई फोर वाहन में यात्रा सुचारु है। शिमला में भी बादल छाए हुए हैं.
मौसम विज्ञान केंद्र ने आज कई स्थानों पर बारिश और बर्फबारी की संभवना है. 14 मार्च को भी कुछ जगहों पर मौसम खराब रह सकता है. इस बीच 15 से 18 मार्च तक पूरे राज्य में मौसम ठीक रहने की उम्मीद है। 19 तारीख को कुछ इलाकों में मौसम फिर खराब हो सकता है.