हिमाचल में कौन से जिलों में बारिश, कैसा रहेगा मौसम, जानें पूर्वानुमान….
शिमला / 26 अक्टूबर / न्यू सुपर भारत
पश्चिमी विक्षोभ के शांत होते ही हिमाचल प्रदेश में मौसम में बदलाव आ रहा है। राज्य में 1 नवंबर तक धूप भरा मौसम रहने की उम्मीद है। आने वाले दिनों में धूप निकलने से अधिकतम तापमान बढ़ने की संभावना है।
गुरुवार को राजधानी शिमला सहित प्रदेश के सभी क्षेत्रों में मौसम साफ रहा। गुरुवार को ऊना में अधिकतम तापमान 32.4, सुंदरनगर में 30.2, कांगड़ा-बिलासपुर में 29.4, भुंतर में 28.4, चंबा में 28.1, सोलन में 27.5, धर्मशाला में 27.0, मंडी में 26.8, नाहन में 26.7, शिमला में 22.0, मनाली में 19.5, कल्पा में 18.2 और केलांग में 14.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।
उधर, बुधवार रात को कुकुमसेरी में न्यूनतम तापमान माइनस 0.3, केलांग में 0.2, कल्पा में 2.4, मनाली में 3.9, नारकंडा में 4.4, रिकांगपिओ में 5.4, मंडी में 8.8 और शिमला में 11.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।