Site icon NewSuperBharat

मौसम विभाग की ओर से जारी ऑरेंज अलर्ट के बीच बर्फबारी….

शिमला / 31 जनवरी / न्यू सुपर भारत

मौसम विभाग की ओर से जारी ऑरेंज अलर्ट के बीच हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाके बर्फ से ढक गए। रोहतांग दर्रा, अटल टनल, मनाली,कांगड़ा में धौलाधार की पहाड़ियों में , केलांग, डलहौजी और पांगी-भरमौर, ऊपरी शिमला, किन्नौर और मंडी के सराज, कांगड़ा के आसपास बर्फबारी दर्ज की गई।

मनाली और डलहौजी में नए साल की पहली बर्फबारी दर्ज की गई। अटल टनल के दोनों छोर पर भी बर्फ जमा हो गई है. शिमला समेत अन्य इलाकों में बारिश हुई. अटल टनल रोहतांग में एक फुट से अधिक बर्फबारी हुई है। सुरक्षा कारणों से पर्यटक वाहन नेहरू कुंड से आगे नहीं भेजे जा रहे हैं।

ऊपरी शिमला के नारकंडा, फागू, कुफरी, खड़ापत्थर और चौपाल के चंबी में बर्फबारी के कारण बस संचालन बाधित हुआ है। बर्फबारी के कारण फागू के पास सुबह करीब 12 एचआरटीसी और निजी बसें फंसी रहीं। ऐसे में यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. इसके बाद बस शिमला लौट गईं है। जनजातीय क्षेत्र पांगी में बर्फबारी के बाद लोग सिर्फ अपने घरों में ही दुबक रहे हैं. हालांकि, बर्फबारी और बारिश किसानों-बागवानों को संजीवनी दे रही है।

Exit mobile version