शिमला / 01 जुलाई / न्यू सुपर भारत /
Himachal Weather Update : हिमाचल प्रदेश के के भागों में आज भारी बारिश हुई। प्रदेश में भारी बारिश की वजह से तबाही का मंजर भी देखने को मिला। आने वाले दिनों में भी मौसम खराब रहेगा। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार हिमाचल प्रदेश में आज के लिए और 2 अगस्त को भी रेड अलर्ट जारी किया गया है। तो वही 7 अगस्त तक पूरे प्रदेश में येलो अलर्ट जारी है। हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा,कुल्लू, मंडी इन तीन जिलों के लिए भारी बारिश का रेड अलर्ट आज मौसम विभाग ने जारी किया है, जबकि चंबा जिला के लिए भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी हुआ है। शिमला, सोलन, सिरमौर इन जिलों के लिए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है।