February 21, 2025

उपायुक्त ने ईसपुर में प्रस्तावित नशा निवारण एवं पुनर्वास केंद्र का किया निरीक्षण

0

ऊना / 19 फरवरी / न्यू सुपर भारत //

उपायुक्त जतिन लाल ने बुधवार को ईसपुर का दौरा कर वहां प्रस्तावित नशा निवारण एवं पुनर्वास केंद्र के भवन का निरीक्षण किया। यह केंद्र 50 बिस्तरों की सुविधा के साथ स्थापित किया जाएगा और इसका संचालन गुजन संस्था द्वारा किया जाएगा। केंद्र को वहां उपलब्ध सरकारी भवन में खोला जाएगा, जो पूर्व में वन विभाग के उपयोग में था।उपायुक्त ने एसडीएम को भवन में आवश्यक मरम्मत एवं सुधार कार्यों के लिए प्राक्कलन तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को इस केंद्र में योग, बैडमिंटन, वॉलीबॉल जैसे खेलों के साथ-साथ गार्डनिंग और खेती जैसी रचनात्मक गतिविधियों की सुविधाएं विकसित करने पर जोर दिया, ताकि यहां उपचाराधीन लोग सक्रिय और सकारात्मक वातावरण में रहें तथा उनकी पुनर्वास प्रक्रिया अधिक प्रभावी हो सके।

उपायुक्त जतिन लाल ने कहा कि यह केंद्र नशे के खिलाफ लड़ाई में एक महत्वपूर्ण कदम है। पुनर्वास के साथ-साथ हमारा उद्देश्य प्रभावित लोगों को एक सकारात्मक वातावरण देना है, जिससे वे अपने जीवन को फिर से पटरी पर ला सकें। इसके लिए केंद्र में योग, खेल और कौशल विकास से जुड़ी गतिविधियों को बढ़ावा दिया जाएगा। इसके उपरांत, उपायुक्त ने ईसपुर में जनसमस्याएं सुनीं। इस दौरान उन्होंने स्थानीय लोगों के साथ सड़क पर पानी निकासी की समस्या और बिजली के खंभों से लटकते तारों का निरीक्षण किया तथा एसडीएम को शीघ्र सुधार कार्य सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। अवसर पर कांग्रेस के जिला अध्यक्ष रणजीत राणा, एसडीएम हरोली विशाल शर्मा, जिला कल्याण अधिकारी अनीता शर्मा, जिला रेडक्रॉस सोसाइटी के सचिव एवं सीपीओ संजय सांख्यान, गुजन संस्था के प्रतिनिधि डॉ. बलदेव डोगरा सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *