ऊना / 12 दिसम्बर / न्यू सुपर भारत
अतिरिक्त उपायुक्त महिंद्र पाल गुर्जर कि अध्यक्षता में परिवार नियोजन क्षतिपूर्ति कमेटी की बैठक आयोजित हुई। बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संजीव कुमार वर्मा, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सुखदीप सिंह सिधु, जिला कार्यक्रम अधिकारी डॉ रमनदीप, डॉ राहुल (जनरल सर्जन) तथा डॉ अरुंधती (स्त्री रोग विशेषज्ञ) ने भाग लिया।
बैठक में परिवार नियोजन ऑप्रेशन के उपरांत होने वाली विफलताओं के बारे में विस्तारपूर्वक चर्चा की गई। सीएमओ ने बताया कि विफल रहे आप्रेशन मामलों में प्रभावितों को परिवार नियोजन क्षतिपूर्ति दी जाती है। उन्होंने बताया कि विफल रहे आप्रेशन मामलों को जिला परिवार नियोजन क्षतिपूर्ति कमेटी आगामी अनुमति के लिए राज्य परिवार नियोजन क्षतिपूर्ति कमेटी को भेजती है ताकि राज्य परिवार नियोजन क्षतिपूर्ति कमेटी से अनुमति मिलने के उपरांत प्रभावित को इसकी क्षतिपूर्ति दी जा सके।