ऊना / 15 दिसम्बर / न्यू सुपर भारत
आगामी लोक सभा चुनाव-2024 को मध्यनज़र रखते हुए विधानसभा क्षेत्र – 44 ऊना में 30 जनवरी, 2024 तक विशेष जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इस संबंध में जानकारी देते हुए सहायक रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम विश्व मोहन देव चौहान ने बताया कि लोक सभा चुनाव- 2024 को लेकर मतदाताओं को ईलैक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन(ईवीएम) तथा वोटर वेरिफायबल पेपर ऑडिट टेªल बारे विशेष जागरूकता के माध्यम से जागरूक किया जा रहा है।
उन्होंने संबंधित मतदान केंद्र के मतदाताओं से इस विशेष जागरूकता अभियान में शामिल होने का आहवान किया तथा पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधियों से भी अधिक से अधिक लोगों को अभियान के तहत जागरूक करने को कहा।
एसडीएम ने बताया कि विशेष जागरूकता अभियान के तहत ईवीएम का एक जागरूकता बूथ मिनी सचिवालय ऊना व उप तहसील मैहतपुर-बसदेहड़ा में भी लगाया गया है।