December 26, 2024

उपायुक्त जतिन लाल ने खाद्य आपूर्ति के गोदामों का किया औचक निरीक्षण

0

ऊना / 7 फरवरी / न्यू सुपर भारत

उपायुक्त  जतिन लाल ने बुधवार को जलग्रां स्थित भारतीय खाद्य आपूर्ति गोदाम व हिमाचल प्रदेश सिविल सप्लाई गोदामों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने गोदाम में दाल, चावल, चने की दाल, तेल, नमक इत्यादि खाद्य सामग्री का निरीक्षण किया। इस मौके पर उपायुक्त ने डीएफएससी को निर्देश दिए कि उपभोक्ताओं को सरकार द्वारा निर्धारित दरों पर गुणवत्ता युक्त खाद्य पदार्थ उपलब्ध करवाना सुनिश्चित करें। 

इसके उपरांत जतिन लाल ने जलग्रां टब्बा, देहलां और बसदेहड़ा में उचित मूल्यों की दुकानों का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान देहलां और बसदेहड़ा स्थित उचित मूल्य की दुकाने बंद पाई गई। इस पर कड़ा संज्ञान लेते हुए उपायुक्त ने डीएफएससी को उचित कार्रवाई अमल में लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिला की समस्त उचित मूल्यों की दुकानें समय-सारणी के अनुसार खुली रहनी चाहिए।

यदि किसी कारणवश डिपूधारक दुकान को बंद करके जाता है तो उसे संबंधित निरीक्षक या जिला नियंत्रक को इस संबंध में सूचित करना अनिवार्य होगा। उन्होंने जलग्रां मंे उचित मूल्य की दुकान का निरीक्षण किया तथा उचित मूल्य की दुकान पर उपभोक्ताओं को प्रदान की जाने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। उपायुक्त ने पीओएस मशीन के माध्यम से खाद्य सामग्री स्टॉक के वितरण बारे जानकारी ली।

उन्होंने डिपूधारकों से उपभोक्ताओं को उचित मूल्यों की दुकानों के माध्यम से मिलने वाली सभी सुविधाओं को प्रदान करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि उपभोक्ताओं को बेहतर गुणावत्ता युक्त खाद्य सामग्री निर्धारित समय पर उपलब्ध करवाना सुनिश्चित करें।

उप तहसील मैहतपुर-बसदेहडा का भी किया निरीक्षण

उपायुक्त ने उप तहसील मैहतपुर-बसदेहड़ा का भी निरीक्षण किया और तहसील में लम्बित कार्यों को शीघ्र निपटाने के निर्देश दिए। इसके अलावा उन्होंने राजस्व रिकॉर्ड को भी दरूस्त करने को कहा।निरीक्षण के दौरान जिला नियंत्रक खाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले राजीव शर्मा भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *