ऊना / 21 जनवरी / न्यू सुपर भारत
उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री 22 व 23 जनवरी को हरोली विधानसभा क्षेत्र के दो दिवसीय प्रवास पर रहेंगे। यह जानकारी देते हुए सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री सोमवार 22 जनवरी को प्रातः 10 बजे राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ईसपुर के वार्षिक पारितोषिक पुरस्कार वितरण समारोह में बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे। तद्पश्चात उप मुख्यमंत्री प्रातः 11.30 बजे ईसपुर में आयोजित होने वाले सरकार गाँव के द्वार कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे। उन्होंने बताया कि उपमुख्यमंत्री 23 जनवरी को जिला ऊना में चल रहे विभिन्न विकासात्मक कार्यों का निरीक्षण करेंगे।